सुशांत के पिता ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी, पटना में दर्ज कराया FIR, मुंबई में गिरफ्तारी संभव

KKSINGH

सुशांत के पिता द्वारा दर्ज कराये गये एफआईआर में कोई नामजद है या नहीं इसे लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है।

New Delhi, Jul 28 : सुशांत राजपूत केस में बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल इस मामले में पटना के राजीवनगर थाने में सुशांत के परिजनों ने एफआईआर दर्ज करवाई है, इस बीच ये भी खबर है कि जांच के लिये पटना से पुलिस टीम मुंबई के लिये रवाना भी हो चुकी है, जानकारी के अनुसार सुशांत के पिता केके सिंह के बयान पर मामला दर्ज किया गया है, जाहिर है कि सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना पुलिस में एफआईआर दर्ज कराया है, अब पटना की पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने का जिम्मा उठाने के लिये तैयार है। कहा जा रहा है कि मामले में जल्द ही कुछ गिरफ्तारियां भी हो सकती है, हालांकि इस पूरे प्रकरण पर परिवार अब तक चुप था, लेकिन अब परिजनों द्वारा केस दर्ज कराने के बाद नया मोड़ आ गया है।

एफआईआर
सुशांत के पिता द्वारा दर्ज कराये गये एफआईआर में कोई नामजद है या नहीं इसे लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है, sushant मालूम हो कि करीब डेढ महीने पहले 14 जून को सुशांत अपने फ्लैट में मृत पाये गये थे, उनके निधन से उनका परिवार सदमे में है, कहा जाता है कि वो कथित तौर पर डिप्रेशन में थे, सुशांत अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी परेशान थे।

CBI जांच की मांग
इससे पहले पूर्व सांसद पप्पू यादव, एक्टर शेखर सुमन, तेजस्वी यादव समेत बिहार की कई हस्तियों ने सुशांत मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी, sushant ankita पप्पू यादव ने तो होम मिनिस्ट्री को लेटर भी लिखा था, जिस पर उन्हें जवाब भी मिला था कि मामले को संबंधित विभाग को भेजा गया है, बीजेपी नेता रामेश्वर चौरसिया ने भी सुशांत केस की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी।

बिहार के लोगों में रोष
सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर बिहार के लोग विशेष ध्यान दे रहे हैं, क्योंकि बिहार के लोगों का मानना है कि शत्रुघ्न सिन्हा के बाद इस प्रदेश का कोई दूसरा लड़का था, जो सुपरस्टार बनने की राह पर था, लेकिन चंद लोगों ने मिलकर उसके करियर से खिलवाड़ कर दिया, बिहार के लोग इस बात का भरोसा नहीं कर पा रहे हैं, कि उनका स्टार आत्महत्या कर सकता है।