होली पर खाएं ढेर सारे मिष्‍ठान लेकिन साथ में डायबिटीज और ब्‍लड प्रेशर का भी रखें ख्‍याल

होली का मौका है, जमकर मीठा ओर तले हुए पकवान आज बन ही रहे होंगे लेकिन त्‍यौहार के चक्कर में अपनी सेहत मत बिगाड़ लीजिएगा । इन बातों का ख्‍याल जरूर रखें …

New Delhi, Mar 02 : भारत में त्‍यौहार मतलब ढेर सारे पकवान । जिनमें मिठाईयां सबसे खास और महत्‍वपूर्ण हैं । लेकिन मिठाई खाना मतलब ढेर सारा शुगर शरीर में जाना । जो लोग ऑलरेडी शुगर के पेशेंट हैं उनके लिए तो ये और मुश्किल भरा हो सकता है । त्‍यौहारों का ये मौका फीका ना हो इसके लिए हम लेकर आए हैं कुछ आसान सी टिप्‍स । जानिए और आप भी इन्‍हें फॉलो कर अपने त्‍यौहार को रंग और मिठाईयों की मिठास से भर दें । जानिए ध्‍यान रखने लायक ये खास बातें ।

होली पर जरा संभलकर
होली के दिन मस्‍तानों की टोली निकलती है । पुरुष अपनी पीने-पिलाने की टोली में मस्‍त रहते हैं तो महिलाएं खाने-खिलाने के काम में बिजी रहती हैं । बच्‍चों का हुड़दंग तो पूछिए ही मत । लेकिन एक घर से दूसरे घर जाते हुए बहुत ज्‍यादा मात्रा में मीठा और तला भुना खाने से बचें । खुद पर नियंत्रण रखेंगे तभी आप स्‍वस्‍थ रह पाएंगे । आपका ध्‍यान कोई दूसरा रखने नहीं आएगा ।

एक या दो ड्रिंक्‍स से ज्‍यादा नहीं
फेस्टिवल सेलीब्रेट करने के चक्‍कर में कई बार हम बहुत ज्‍यादा ही आपे से बाहर हो जाते हैं । हमारा मतलब है ज्‍यादा ड्रिंक्‍स ले लेते हैं । और होली पर पीना पिलाना तो होता ही है । ये थोड़ा नुकसान करता है, इसलिए एक या दो इससे ज्‍यादा नहीं का लक्ष्‍य रखें । कॉकटेल और एरियेटेड ड्रिंक्स लेने से बचें इनमें कैलोरी ज्‍यादा होती है तो ये आपको नुकसान पहुंचा सकती है ।

होली के दिन घर में पड़े-पड़े खाइए नहीं
त्‍यौहारों के दौरान लोग थोड़ा आलसी से हो जाते हैं । छुट्टियों का मजा लेते हुए आराम से खाते – पीते हैं । मिठाईयां भी लिमिट से बाहर ही हो जाती हैं । इसीलिए सेहतमंद रहना तो अपनी इस आदत को थोड़ा बदलना होगा। अपने मेटाबॉलिज्‍म का दुरुस्‍त रखने के लिए एक्टिव रहें एक ही जगह पर घंटों ना बैठे रहें । परिवार के साथ गेम वगैरह प्‍लान कर दिन को इंज्‍वॉय करें ।

मिठाई सोच समझकर खाएं
त्‍यौहारों में मिठाई से दूरी मुश्किल है । लेकिन अपनी सेहत का ख्‍याल रखना भी तो आपकी ही जिम्‍मेदारी है । इसलिए मिठाईयों का चुनाव समझदारी से करें । ड्राय फ्रूट्स के साथ दूध से बनी फिरनी या खीर आप स्‍वीट्स की जगह पर खा सकते हैं । डॉर्क चॉकलेट की मिठाई खा सकते हैं । खजूर की मिठाई भी एक सेहतमंद चुनाव हो सकता है । इसलिए मीठा खाएं लेकिन समझदारी से और अपनी सेहत का ध्‍यान रखकर ।

शुगरफ्री के चक्‍कर में ना पड़े
शुगरफ्री के नाम पर आजकल बाजारों में मिठाई का मेला लगा हुआ है । लेकिन नकली खोए और दूसरी चीजों की तरह शुगरफ्री भी एक छलावा भर है । शुगरफ्री के नाम पर काफी नकली सामान बाजार में बेचा जा रहा है जो बिलकुल भी सेहतमंद नहीं है । ऐसी मिठाईयों से बचें और सोच समझकर इनका चुनाव करें । शुगरफ्री मिठाई घर पर ही तैयार करें, अच्‍छे आर्टीफीशियल स्‍वीटनर का इस्‍तेमाल करें ।

भरपूर पानी पीएं
त्‍यौहारों की तैयारी में आप कहीं बीमार ना पड़ जाएं इसलिए पानी पीते रहें । मौसम अब हल्‍का गर्म होने लगा हे इसलिए भी पानी पीते रहना जरूरी है । शरीर में पानी की कमी होने पर हल्‍का फुल्‍का खाया हुआ खाना भी नुकसानदेय साबित हो सकता है । इसलिए बिना प्‍यास लगे भी पानी पीते रहें । दिन में कम से कम दो से तीन लीटर पानी जरूर पीएं और सेहतमंद रहें ।

एक्‍सरसाइज है जरूरी
इस बार होली वीकेंड पर पड़ रही हे तो होली पर जमकर खाने पीने के बाद अपनी रेगुलर एक्‍सरसाइज की छुट्टी ना करें । आराम से सब होexercise जाएगा ये सोचकर आप अपने त्‍यौहार को खराब कर सकते हैं । कहीं ऐसा ना हो आपने अपना रूटीन बदला और आपकी तबीयत बिगड़ गई । एक्‍सरसाइज और योग के जरिए खुद को फिट रखें, इसमें कभी हॉलीडे ना लें ।