हार्ट अटैक से पहले महिलाओं में दिखते हैं ऐसे बदलाव, इसे ना करें नजरअंदाज

Heart Attack

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक हार्ट अटैक होने से पहले कुछ खास लक्षण होते हैं, जिसकी अनदेखी करना महंगा साबित हो सकता है।

New Delhi, Feb 27 : बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस श्रीदेवी का हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई, उनके एकाएक निधन से फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ उनके फैंस पर सदमे में हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक हार्ट अटैक होने से पहले कुछ खास लक्षण होते हैं, जिसकी अनदेखी करना महंगा साबित हो सकता है, इसलिये आइये आज आपको बताते हैं कि हार्ट अटैक होने से पहले क्या-क्या लक्षण होते हैं।

महिलाओं में हार्ट अटैक
ज्यादातर लोग सोचते हैं कि हार्ट अटैक सिर्फ पुरुषों को होता है, लेकिन ये सच नहीं है, आजकल की बदलती लाइफस्टाइल से हार्ट अटैक की समस्या बढ गई है। Heart Attack1महिलाओं में हार्ट अटैक होने से पहले कई तरह के लक्षण दिखाई देते हैं। उन्हें अनदेखा करना महंगा पड़ सकता है। इसलिये इन लक्षणों को नजरअंदाज ना करें।

जी मिचलाना, उल्टी
हार्ट अटैक के पहले पुरुषों की तुलना में महिलाओं में जी मिलचाना, उल्टी या अपच जैसे लक्षण ज्यादा दिखाई देते हैं। ये अक्सर इसलिये होता है, bometक्योंकि दिल को रक्त पहुंचाने वाली दायीं धमनी जो दिल में गहराई तक जाती है, वो अवरुद्ध हो जाती है। इसलिये अटैक से पहले ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं।

शरीर के ऊपरी भाग में तेज दर्द
शरीर के ऊपरी भाग जैसे गर्दन, पीठ, दांत, भुजाएं और कंधे की हड्डी में दर्द होना हार्ट अटैक के लक्षण हैं, इसे रेडीएटिंग दर्द कहते हैं, neck pain12यह इसलिये होता है क्योंकि दिल की कई धमनियां यहां समाप्त होती है, जैसे उंगलियों के पोर जहां दर्द केंद्रित होता है।

चक्कर आना
चक्कर आना या फिर सिर घूमना हार्ट अटैक का एक अन्य लक्षण है, ये ह्दय को जाने वाली एक शिरा में अवरोध होने के कारण होता है, vertigoजब महिलाओं को अपने अंदर ये बदलाव दिखने लगे, तो तुरंत सावधान हो जाना चाहिये। कई बार महिलाएं इसे काम के प्रेशर की वजह से होने वाली कमजोरी या दूसरे कारण समझ लेती है, इसलिये इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें।

सीने में दर्द
महिलाओं में हार्ट अटैक का लक्षण सिर्फ सीने में दर्द नहीं हो सकता, लेकिन ये भी एक लक्षण है। हार्ट अटैक के लक्षण को अक्सर लोग मामूली समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, dardइसके परिणाम उन्हें बाद में झेलने पड़ते हैं, इसलिये अगर आपको कुछ नये लक्षण महसूस हो, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक बाद में पछताने से अच्छा है कि सुरक्षित रहे।

पसीना आना
यदि आप रजोनिवृति के दौर से नहीं गुजर रही, और आपको अचानक पसीना आने लगे, तो फिर संभल जाइये। इस लक्षण की अनदेखी ना करें। Pasinaतुरंत अपने नजदीकी अस्पताल या फिर डॉक्टर से संपर्क करें, उन्हें अपनी परेशानी बताएं, ताकि वो अच्छे से आपका इलाज कर सकें।

जबड़े में दर्द
यदि आपके जबड़े में दर्द है, तो इसका मतलब ये है कि आपको हार्ट अटैक आया है, क्योंकि इसके पास जो नसें होती है, वो आपके ह्दय से निकलती है। dental-problemहां कई बार कुछ लोगों को दर्द बना रहता है, तो ये दांतों की परेशानी हो सकती है। यदि दर्द थोड़ी-थोड़ी देर में होता रहे, और जब आप थक जाते हैं, तो ये दर्द बढ़ जाता है, फिर ये दिल से संबंधित हो सकता है।

सांस लेने में परेशानी
एक रिसर्च में पता चला है कि करीब 42 फीसदी महिलाएं जिन्हें हार्ट अटैक आया, उन्हें सांस लेने में परेशानी की समस्या का सामना करना पड़ा। Manerasपुरुषों में भी ये लक्षण होता है। लेकिन महिलाओं में सीने के दर्द के बिना सांस लेने में परेशानी जैसी समस्या का सामना करना पड़े, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।
https://www.youtube.com/watch?v=ezMTZ3c_gxE