सचिन-सौरव की बराबरी करने को तैयार धोनी, आज बना सकते हैं ‘महारिकॉर्ड’

महेन्द्र सिंह धोनी दुनिया के ऐसे दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे, जो 10 हजार रनों का आंकड़ा छूने के करीब पहुंचे हैं। 

New Delhi, Jul 12 : स्टार क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी के नाम एक और कीर्तिमान जुड़ने वाला है, वो वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में 10 हजार रन पूरे कर सकते हैं, ऐसा कारनामा करने वाले माही दुनिया के 12वें क्रिकेटर होंगे। आपको बता दें कि माही 10 हजार रन से सिर्फ 33 रन की दूरी पर हैं। उम्मीद की जा रही है कि आज के मुकाबले में वो ये उपलब्धि हासिल कर लेंगे। आपको बता दें, कि वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में शुरु होने वाली है।

महान क्रिकेटर की लिस्ट में शामिल
अगर महेन्द्र सिंह धोनी आज 33 रनों की पारी खेलते हैं, तो उनके इस फॉर्मेट में दस हजार रन पूरे हो जाएंगे। आपको बता दें ये खास उपलब्धि हासिल करने में वाले दुनिया के 12 वें और भारत के चौथे बल्लेबाज होंगे। माही से पहले ये कारनामा सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, और राहुल द्रविड़ कर चुके हैं, इन तीनों को भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में गिना जाता है।

इस क्लब में शामिल होंगे धोनी
मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इस श्रेणी में सबसे ज्यादा 18,426 रन बनाकर शीर्ष पर हैं, उनके बाद श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा (14,234 रन) हैं, फिर रिकी पोटिंग (13,704 रन), सनथ जयसूर्या (13430 रन), sachin_cropमहेला जयवर्धने (12650 रन) के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (11379 रन), दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक्स कैलिस (11579 रन), सौरव गांगुली (11363 रन), राहुल द्रविड़ (10889 रन), वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा (10405) और श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान (10290 रन) शामिल हैं।

और भी हैं रिकॉर्ड
आपको बता दें कि महेन्द्र सिंह धोनी दुनिया के ऐसे दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे, जो 10 हजार रनों का आंकड़ा छूने के करीब पहुंचे हैं। उनसे पहले ये कीर्तिमान श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने अपने नाम किया है। संगकारा ने वनडे क्रिकेट में 14 हजार से ज्यादा रन बनाये हैं सचिन तेंदुलकर के बाद वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में वो दूसरे नंबर पर हैं।

चौथे भारतीय क्रिकेटर
आपको बता दें कि अब तक सबसे ज्यादा श्रीलंका के चार बल्लेबाजों ने वनडे क्रिकेट में 10 हजार रनों का आंकड़ा छुआ है, अगर धोनी इस मुकाबले में 33 रन बना लेते हैं, तो वो भी ये मुकाम हासिल करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। धोनी के ये उपलब्धि हासिल करते ही भारत श्रीलंका की बराबरी कर लेगा। धोनी से पहले सचिन, सौरव और राहुल ये कारनामा कर चुके हैं, टीम के कप्तान विराट कोहली भी बहुत ज्यादा पीछे नहीं हैं, उम्मीद की जा रही है कि इसी साल वो भी 10 हजारी बन सकते हैं।

सिर्फ इनसे हैं पीछे
धोनी विकेटकीपर के तौर पर बेहद सफल रहे हैं, हालांकि वो अभी भी कुछ खिलाड़ियों से पीछे हैं, ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (417 शिकार), दक्षिण अफ्रीका के मार्क बूचर ( 402 शिकार) और श्रीलंका के कुमार संगकारा (383 शिकार) से ही पीछे है। माही ने स्टंप आउट करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होने अपने खेल जीवन के 318 एकदिवसीय मैचों में 107 खिलाड़ियों को स्टंप किया है, संगकारा इस लिस्ट में 99 स्टंपिंग के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

कुल शिकार
आपको बता दें कि कुल मिलाकर टेस्ट, वनडे और टी-20 मैचों में धोनी ने अब तक 785 बार खिलाड़ियों को विकेटकीपर के तौर पर पवेलियन भेजा है, जबकि दक्षिण अफ्रीका के मार्क बूचर इस श्रेणी में 998 बार और ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट 905 बार खिलाड़ियों को विकेटकीपर रहते हुए पवेलियन भेज चुके हैं। धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया आईसीसी के तीनों बड़े टूर्नामेंट जीत चुकी है।