रिकी पोटिंग ने स्मिथ को बताया महान बल्लेबाज, लेकिन विराट कोहली के आगे वो कहीं नहीं ठहरते

ponting

रिकी पोटिंग ने आधुनिक दौर में सिर्फ विराट कोहली या जो रुट जैसे मौजूदा बल्लेबाजों को शामिल नहीं किया बल्कि इसमें तेंदुलकर और जैक कैलिस के साथ खुद को भी रखा।

New Delhi, Nov 30 : पूर्व कंगारु कप्तान रिकी पोटिंग ने स्टीव स्मिथ की जमकर तारीफ की, उन्होने स्मिथ के बारे में कहा कि अगर वो मौजूदा लय बरकरार रख पाए, तो आधुनिक दौर के बेस्ट बल्लेबाज कहलाएंगे। आपको बता दें कि रिकी पोटिंग ने आधुनिक दौर में सिर्फ विराट कोहली या जो रुट जैसे मौजूदा बल्लेबाजों को शामिल नहीं किया बल्कि इसमें तेंदुलकर और जैक कैलिस के साथ खुद को भी रखा और उनमें सबसे बेहतर स्टीव स्मिथ को बताया। हालांकि कई पूर्व क्रिकेट दिग्गज विराट कोहली को इस दौर का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मानते हैं, इसी वजह से क्रिकेट फैन्स को पोटिंग की बात हजम नहीं हो रही है।

विराट और स्मिथ में तुलना
विराट कोहली और स्मिथ में बेहतर कौन ? इसे परखने के लिये दोनों क्रिकेटरों के तीनों फॉर्मेट के आंकड़ों पर गौर करें, तो विराट के सामने कंगारू कप्तान कहीं नहीं टिकते, Virat Smithइतना ही नहीं अगर पिछले दो साल के रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए, तो कंगारू कप्तान विराट कोहली से काफी पीछे हैं, तो आइये जरा क्रिकेट के तीनों प्रारुपों में दोनों के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

विराट कोहली Vs स्टीव स्मिथ
विराट- उम्र – 29 साल
साल 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत
एकदिवसीय और टी-20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज, टेस्ट में पांचवे नंबर परSmith Vs virat1
स्टीव स्मिथ- उम्र 28 साल
साल 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत
एकदिवसीय रैंकिंग में 12वें, टी-20 में टॉप-100 में भी शामिल नहीं, टेस्ट में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज

टेस्ट मैच आंकड़े
विराट कोहली- 62 मैच, 104 पारी
कुल रन 4975- शतक 19, अर्धशतक-14
बल्लेबाजी औसत 51.82Smith Vs virat
स्टीव स्मिथ- मैच-57, पारी- 105
कुल रन 5511, शतक-21, अर्धशतक- 21
बल्लेबाजी औसत- 61.23
क्रिकेट के इस प्रारुप में स्टीव स्मिथ दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं, तो विराट रैंकिग के अनुसार पांचवें नंबर पर हैं, इस फॉर्मेट में स्मिथ विराट से हर लिहाज से आगे हैं।

टेस्ट मैच करंट फॉर्म (जनवरी 2016 से )
विराट कोहली- मैच- 21, पारी- 32
कुल रन- 1981, शतक- 08, अर्धशतक- 02
बल्लेबाजी औसत – 70.75smith vs kohli
स्टीव स्मिथ- मैच- 19, पारी-33
कुल रन-1921, शतक-08, अर्धशतक-07
बल्लेबाजी औसत- 68.60
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में पिछले दो साल में अच्छा खेल दिखाया है, अगर उनके आंकड़ों पर गौर करेंगे, तो देखेंगे कि उन्होने छोटी पारियों को शतक में बदला है, यानी एक बार शुरुआत मिल जाने के बाद उन्होने बड़ी पारियां खेली है, इस राउंड में दोनों एक-दूसरे के आस-पास ही दिखते हैं।

एकदिवसीय क्रिकेट
विराट कोहली, मैच- 202, पारी- 194
कुल रन- 9030, शतक-32, अर्धशतक- 45
बल्लेबाजी औसत- 55.74Virat Vs Smith
स्टीव स्मिथ, मैच-103, पारी- 89
कुल रन 3329, शतक-08, अर्धशतक-19
बल्लेबाजी औसत- 43.23
क्रिकेट के इस प्रारुप में विराट कोहली दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं, ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने के बावजूद वो अच्छे मैच फिनिशर माने जाते हैं, इस फॉर्मेट में रिकॉर्डों के आधार पर विराट के सामने स्मिथ कभी भी नहीं ठहरते।

एकदिवसीय क्रिकेट ( जनवरी 2016 से )
विराट कोहली, मैच-36, पारी-36
कुल रन- 2199, शतक- 09, अर्धशतक-11
बल्लेबाजी औसत- 81.44virat Vs Steve
स्टीव स्मिथ, मैच-39, पारी- 38
कुल रन- 1603, शतक-04, अर्धशतक- 11
बल्लेबाजी औसत- 48.57
पिछले दो साल में विराट ने जिस तरह से इस फॉर्मेट में रन बनाये हैं, वो काबिलेतारीफ है, उनके रनों की भूख लगातार बढती ही जा रही है, विराट के औसत के सामने स्मिथ कहीं भी नहीं ठहरते, इस राउंड में भी स्मिथ से काफी बेहतर बल्लेबाज हैं विराट।

टी-20 क्रिकेट
विराट कोहली, मैच -55, पारी-51
कुल रन 1956, शतक-00, अर्धशतक- 18
बल्लेबाजी औसत- 52.86Kohli Vs smith
स्टीव स्मिथ, मैच-30, पारी- 25
कुल रन- 431, शतक-00, अर्धशतक- 02
बल्लेबाजी औसत -21.55
क्रिकेट के इस प्रारुप में तो दोनों के बीच कोई मुकाबला ही नहीं है, विराट कोहली स्मिथ से कोसों आगे हैं, विराट ने इस फॉर्मेट में कंगारु कप्तान से दोगुने मैच खेलकर चार गुणे से भी ज्यादा रन बनाये हैं, इसके साथ ही औसत में भी विराट दोगुना से ज्यादा हैं।

टी-20 करंट फॉर्म (जनवरी 2016 से)
विराट कोहली, मैच-25, पारी-23
कुल रन- 940, शतक- 00, अर्धशतक- 09
बल्लेबाजी औसत- 67.14Virat-Kohli-Steve-Smith
स्टीव स्मिथ, मैच- 08, पारी-08
कुल रन-173, शतक- 00, अर्धशतक- 01
बल्लेबाजी औसत- 24.71
भले स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में विराट से थोड़ा आगे हों, लेकिन वनडे में विराट कोहली आगे हैं, तो टी-20 में तो स्मिथ कोसों पीछे हैं।