क्‍या है CBD ऑइल-MDMA ? जानिए कितनी घातक हैं ये ड्रग्‍स, जिनका जिक्र रिया की वॉट्सएप चैट में हैं

रिया चक्रवर्ती और ड्रग्‍स का कनेक्‍शन सुशांत केस को अब दूसरी दिशा में ले गया है, आइए आगे जानते हैं रिया और सुशांत किन ड्रग्‍स का सेवन कर रहे थे । जिनका जिक्र चैट्स में हुआ है ।

New Delhi, Aug 27: सुशांत सिंह राजपूत मामले अब ड्रग्‍ एंगल की भी जांच हो रही है । नारकोटिक्‍स विभाग इस केस में नशे के के तार तलाश रहा है, साथ ड्रग का ये रैकेट कहां और किस तक फैला है इसकी भी जांच जारी है । बड़े – बड़े नेता और अभिनेताओं के इस मामले में लिप्‍त होने की संभावना है । खुद एक्‍ट्रेस कंगना रनौत ने कहा है कि बॉलीवुड की हर पार्टी में नशे का इस्‍तेमाल होता है, पुलिस, सीबीआई, एनसीबी अगर चाहेगी तो वो मदद को तैयार हैं । चलिए अब आपको उन ड्रग्‍स के बारे में बताते हैं जिनका जिक्र रिया की चैट में हुआ है ।

क्‍या है CDB ऑइल?
ये एक तरह का नशीला तेल है, जो भारत में कई प्रतिबंधों के साथ मिलती है । ऐसा कहा जा रहा है कि रिया डिप्रेशन से जूझ रहे सुशांत को आराम देने के लिए ये ऑइल दिया करती थीं । लेकिन ये कितना खतरनाक है, बिना डॉक्‍टर की सलाह के आगे जानिए । कैनबिडिओल यानी कि CBD की खोज 1940 में की गई थी, ये उन 113 कैनाबिनॉइड्स में से एक है, जिसे भांग और गांजा के रूप में जाना जाता है । ये ऑयल भांग के पौधे का एसेंस होता है । ये ऑयल फूल, पत्तियों और डंठल से बनता है, ना कि बीज से । मेडिकल लाइन में इसका प्रयोग पेन किलर के रूप में होता आया है ।

भारी नशा नहीं है
बताया जाता है कि आज कल के समय में कैंसर से लेकर दर्द और अवसाद कम करने तक में इसका उपयोग कई देश कर रहे हैं । हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के अनुसार इस पर हुई रिसर्च कहती है कि ये भारी नशे का कारक नहीं है । खुद वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने माना है कि सीबीडी ऑइल लेने वालों पर इसका आदी होने जैसे लक्षण नजर नहीं आते हैं । हालांकि ये बाजार में ये बिना प्रेस्क्रिप्शन के नहीं मिलता है ।

पार्टी ड्रग
सुशांत मामले में MDMA ड्रग का भी नाम सामने आया है । ये पार्टी ड्रग भी कहलाती है । इस ड्रग्‍स का इस्‍तेमा रेव पार्टीज में, सेलेब्‍स कही पार्टीज में धड़ल्‍ले से किया जाता है । ये ड्रग भारत में पूरी तरह से प्रतिबंधित है, अवैध है । लेकिन चूंकि इसके शौकीन इसे महंगी कीमत पर खरीदने को तैयार हैं, इसलिए इसे तस्‍करी के जरिए भारत लाया जाता है । बताते हैं कि MDMA की एक गोली हजार रुपये या इससे भी महंगी हो सकती है । इस गोली का पूरा नाम मिथाइलीनडाइऑक्सी मेथाम्फेटामाइन है, एक गोली का असर लेने के 40 से 50 मिनट के अंदर दिखने लगता है । ओवरडोज जान भी ले सकती है । यदि कोई इसका सेवन दो साल तक लगातार करे तो वो फैसले लेने में असक्षम हो जाता है ।