ये 4 चीजें कभी नहीं देनी चाहिए उधार, शास्‍त्रों में लिखा है कि इससे कंगाली बढ़ती है

शास्‍त्रों, धर्म-पुराणों में कुछ काम करने की मनाही है, कुछ ऐसी चीजें बताई गई हैं जिनका दान नहीं करना चाहिए ।  अगर इन चीजों का दान किया तो घर में दरिद्रता का वास होता है ।

New Delhi, Nov 14 : हमारे वेद- शास्‍त्रों में कुछ ऐसी बातें बताई गई हैं जो सांसारिक जीवन जी रहे लोगों के लिए जाननी बहुत जरूरी है । ये तो आप जानते ही होंगे कि  कोई भी व्‍यक्ति सांसारिक मोह माया को छोड़कर जब इस संसार से चला जाता है तो उसकी पार्थिव देह के साथ उससे जुड़ी हुई वस्‍तुओं को भी दूर करने की परंपरा है । या तो इन वस्‍तुओं को दान दे दिया जाता है या फिर इन्‍हें नष्‍ट कर दिया जाता है । लेकिन क्‍या आप खुद से जुड़ी चीजों का दान जीत जी कर सकते हैं । नहीं, कुछ चीजें जिनका प्रयोग आप करते आ रहे हैं उनका दान देना घर में दरिद्रता को दावत देने जैसा हो सकता है । आगे पढ़े, उन चीजों के बारे में जिनका दान प्रतिबंधित है ।

घड़ी
घड़ी समय बताती है, अच्‍छा या बुरा ये आपकी परिस्थिति तय करती है । लेकिन घड़ी जिस भी व्‍यक्ति की है उस पर उसका पूरा असर पड़ता है । किसी और की घड़ी को कलाई पर बांधकर आपकी प्रोफेशनल लाइफ में प्रॉब्‍लम आ सकती है । हाथों में घड़ी बांधने से आपको बड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है । यदि आप अपनी घड़ी किसी को उधार देते हैं तो ये आपके लिए भी नुकसान दायक हो सकती है ।

पैसे उधार देना
शास्‍त्रों में धन को मनुष्‍य का सबसे बड़ा शत्रु बताया गया है । वो इसलिए क्‍योंकि धन सभी दुष्‍कर्मों की उत्‍पत्ति है । ये किसी को अपना नहीं बनाने देता । खासतौर से रिश्‍तेदारों में धन का लेन देन नहीं करना चाहिए । धन आपसी प्रेम को खत्‍म कर देता है, कई घरों में धन ही मुख्‍य मुसीबत की जड़ मानी जाती है । भाई-भाई में ण्‍गड़ा, दोस्‍ती, रिश्‍ते नातेदारी में कलेश इस धन के कारण ही होते हैं ।

सगाई की अंगूठी
ये एक ऐसी चीज है जो हर लड़की अपने होने वाले पति या फिर अपने प्रमी से चाहती है । प्‍यार का ये तोहफा उसके लिए सबसे खास होता है । लेकिन आपके बस में जितना हो उतना ही करें । चादर से बाहर पैर फैलाना समझदारी नहीं बेवकूफी होगी । अपनी गर्लफ्रेंड या वाइफ के लिए वही खरीदें जो आपकी लिमिट में हो । लिमिट से बाहर का खर्च यानी उधार आपके लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है ।

पेन, पेंसिल, कलम
कहते हैं हमारे कर्मों को यमराज के यहां चित्रगुप्‍त लिख रहे हैं । अपनी लेखनी से वो हमारे जीवन में आगे आने वाली परेशानियों या खुशियों का खाका तैयार कर रहे होते हैं । जीवन में भी कलम यानी पेन की बड़ी महत्‍ता है । अपना कलम किसी से बांटना या फिर किसी से उधार लेना आर्थिक परेशानियों को न्‍योता देने जैसा है । इसलिए कभी किसी से ना तो पेन लें और ना ही अपना पेन किसी से बांटें ।