जन्‍म दिन के अनुसार रखें अपने लकी कलर का पर्स, धन की नहीं होगी कभी कोई कमी

क्‍या आप जानते हैं आपका लकी रंग कौन सा है और कौन सा रंग आपके लिए है अनलकी । क्‍या अनलकी कलर का कोई सामान आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकता है । आगे पढ़ें …

New Delhi, Dec 21 : आपका पर्स आपके धन को रखने की ही वस्‍तु नहीं है, बल्कि ये आपके भाग्‍य का भी कारक है । पर्स का रंग आपके मूलांक के अनुसार होने से ये आपको आर्थिक रूप से कमजोर नहीं होने देता । आगे जानिए अपने मूलांक के अनुसार आपका लकी रंग कौन सा है । पहले जानिए मूलांक कैसे पता करते हैं । आपके जन्‍म की तिथि से मूलांक प्राप्‍त किया जाता है । जैसे अगर आपके जन्‍म की तिथि 28 है तो 2 और 8 को जोड़ने पर हमे 10 नंबर मिलेगा । 1 और शून्‍य को जोड़ने पर 1 अंक प्राप्‍त होगा । यही आपको मूलांक होगा । अपनी जन्‍म तिथि के अनुसार आप भी अपना मूलांक जान सकते हैं ।

मूलांक 1
1, 10, 19 और 28 तारीख को तन्‍में लोगों का मूलांक एक होता है । इस मूलांक के लोगों को लाल रंग का पर्स रखने की सलाह दी जाती है । अच्‍छे भाग्‍य के लिए आप अपने पर्स में तांबे का एक सिक्‍का भी रख सकते हैं । इसके अलावा आप हल्‍के रंग के वस्‍त्र पहनें तो ये आपके शुभ होगा, विशेषकर सफेद रंग का वस्‍त्र आपके अंक से मेल खता है । आपके लिए उपाय से बताया गया है कि रोज केले के पेड़ को जल चढ़ाएं और सुख की कामना करें ।

मूलांक 2
2, 11, 20 और 29 तारीख को जन्‍में लोगों का मूलांक 2 होता है । आपके लिए सफेद रंग का पर्स रखना शुभ फलदायी होगा । अपने पर्स या

हैंडबैग में आप एक चांदी का सिक्‍का रखें, भाग्‍योदय होगा और आपको धन का अभाव नहीं झेलना पड़ेगा । इन जातकों को सोमवार का व्रत करना चाहिए, घर में सुख-शांति हमेशा बनी रहेगी । इसके अलावा आप हल्‍के रंग के वस्‍त्र पहनें तो ये आपके शुभ होगा, विशेषकर सफेद रंग का वस्‍त्र आपके अंक से मेल खता है ।

मूलांक 3
जन्‍मतिथि 3, 12, 21 और 30 तारीख होने पर आपका मूलांक 3 होता है । इस मूलांक के लोगों के लिए पीले रंग या मेहंदी रंग का पर्स रखना 

शुभ होता है । इस मूलांक के लोगों को अपने पर्स में हल्‍दी की एक गांठ या पीले फॉयल पेपर का एक तिकोना टुकड़ा काटकर रखना चाहिए । इस अंक के लोग बृहस्‍पति ग्रह की पूजा करें तो लाभ होता है । खासतौर पर गुरुवार को व्रत रखें साथ ही पीले रंग के वस्‍त्र पहनें । आपके लिए भगवान विष्‍णु की उपासना की सलाह दी जाती है

मूलांक 4
जन्‍मतिथि 4, 13, 22 या 31 है तो आपका अंक 4 बनता है । इस मूलांक के लोगों के लिए भूरे रंग का पर्स रखना शुभ माना गया है । इस मूलांक

के जातक पर्स में थोड़ी सी मिट्टी रखें, शुभ होगा । इस अंक के लोगों को गणेश जी की पूजा करने की सलाह दी जाती है । प्रतिदिन गणेश वंदना करें, संभव ना हो पाए तो बुधवार को गणपति जी की आराधना जरूर करें । इच्छित फल पाने के लिए गणेश जीके मंदिर जाएं ।

मूलांक 5
बर्थ डेट 5, 14 या 23 है तो आपका मूलांक 5 बनता है । आपके लिए हरे रंग का पर्स रखना शुभ होगा । पर्स में हरी घास रखना शुभ होगा । पर्स में मनीप्‍लांट की बेल का एक पत्‍ता रखें शुभ होगा । हर बुधवार गाय को चारा खिलाएं । प्रतिदिन गणेश स्त्रोत का जाप करना आपकी मनोकामना को पूर्ण करता है । आपकों पन्‍ना रत्‍न धारण करने की सलाह भी दी जाती है ।

मूलांक 6
6, 15 या 24 तारीख को जन्‍में लोगों को अंक 6  होता है । आपके लिए सिल्‍वर कलर शुभ रहने वाला है । इस रंग का हैंडबैग या वॉलेट अपने

पास जरूर रखें । अगर ये रंग अजीब लगे तो सिल्‍वर रंग की पोटली बनाकर उसमें पैसे रख लें । हर शुक्रवार को कुछ मीठा जरूर खाएं । ये आपके लिए शुभ होगा । इस अंक के लोगों को फिरोजा रत्न पहनने की सलाह दी जाती है ।

मूलांक 7
वो जातक जिनके जन्‍म की तिथि 7, 16 या 25 है उनका अंक 7 होता है । इस मूलांक के व्‍यक्ति मल्‍टीकलर का पर्स या हैंडबैग रखें तो उनके

लिए शुभ होगा । मल्‍टीकलर की फिश का Photo पर्स में रखने से बहुत लाभ होगा । नियम से शिव मंदिर जाएं और शिवलिंग पर जल चढ़ाएं । रोज ये दो उपाय करने से आपके जीवन में आए हर संकट का नाश हो जाएगा ।

मूलांक 8
वो जातक जो 8, 17 या 26 तारीख को जन्मे हैं उनका अंक 8 होता है । आपके लिए नीले रंग का पर्स रखना शुभ रहेगा । पर्स में एक मोरपंख

अवश्‍य रखें शुभ रहेगा । शनि देव के समक्ष दीप जलाएं और पीपल के वृक्ष को पानी दें । आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी । किसी रत्‍नों के जानकार  से पूछकर आप नीलम धारण कर सकते हैं । ये रत्‍न आपकी किस्‍मत बदल देगा ।

मूलांक 9
जन्‍मतिथि 9, 18 या 27 तारीख होने पर आप अंक 9 के जातक हैं । आपके लिए नीले या नारंगी रंग के पर्स या हैंडबैग रखने शुभ माने जाते हैं ।

साथ ही पर्स में पीतल का एक सिक्‍का रखने से भी लाभ मिलता है । इस मूलांक के लोग हनुमान भक्ति करें । प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से संकट मोचक आपके दुखों को हर लेंगे ।