296 साल बाद लगेगा ऐसा दुर्लभ सूर्यग्रहण, जानें नक्षत्रों का हाल – आपकी राशि पर प्रभाव

साल 2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर गुरुवार को लग रहा है । इस सूर्यग्रहण को लेकर कहा जा रहा है कि ऐसा 296 साल पहले हुआ था । इस सूर्यग्रहण का आपकी राशि पर क्‍या प्रभाव होगा आगे पढ़ें ।

New Delhi, Dec 24: साल 2019, दिसंबर महीने का आखिरी हफ्ता, तारीख 26 । इस दिन लगने वाला है साल का आखिरी सूर्यग्रहण । इसके बाद अगला ग्रहण जनवरी 2020 में होगा, ये चंद्र ग्रहण होगा । इस बार के सूर्यग्रहण के बारे में कहा जा रहा है कि यह सूर्य ग्रहण 296 साल बाद लग रहा है । खास बात ये कि यह अंगूठी जैसा सूर्य ग्रहण होगा, जिसमें सूर्य एक आग की अंगूठी की तरह लगेगा।

1723 में लगा था ऐसा सूर्यग्रहण
ज्योतिष के जानकारों के अनुसार ऐसा दुर्लभ सूर्यग्रहण 296 साल पहले सात जनवरी 1723 कोहुआ था। ये सूर्य ग्रहण वलयाकार होगा । इसमें चन्द्रमा की छाया सूर्य का 97 प्रतिशत भाग ढक देगी । सूर्य ग्रहण सुबह 8:17 बजे शुरू होगा। ग्रहण के लिए सूतक 12 घंटे पहले यानी बुधवार की रात 8:17 बजे से लग जाएगा । ग्रहण समाप्त होते ही सूतक खत्म होगा ।

नक्षत्रों की स्थिति
सूर्यग्रहण के समय मूल नक्षत्र में चार ग्रह रहेंगे । वहीं, धनु राशि में सूर्य, चंद्रमा, बुध, बृहस्पति, शनि और केतु रहेंगे। इन छह ग्रहों पर राहु की पूर्ण दृष्टि भी रहेगी। इनमें दो ग्रह यानी बुध और गुरु अस्त रहेंगे। ज्‍योतिष एक्‍सपर्ट्स के मुताबिक ये ग्रहण सभी पर मिलाजुला प्रभाव डालेगा । लेकिन ज्‍यादातर प्रभाव विपरीत असर के ही होंगे ।

चार राशियों पर शुभ प्रभाव
इस सूर्यग्रहण को भारत में देखा जा सकेगा । कर्क, तुला, कुंभ और मीन ये चार राशियां हैं जिन पर ग्रहण का शुभ प्रभाव रहेगा। ग्रहण के दौरान मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे। इस दौरान भोजन ना करें, गर्भवती स्त्रियां ग्रहण ना देखें । साथ ही शार्प ऑब्‍जेक्‍ट्स को ना छुएं ।