तीन अचूक नियम, अगर इसका पालन किया तो पैसे और तरक्की से कोई नहीं रोक सकता

बात आज की हो, या फिर बीते जमाने की, ये भी एक सही है कि पूरी तरह से वास्तु के अनुसार घर बनाना कभी भी संभव नहीं रहा है, कोई ना कोई दोष अवश्य रह जाता है।

New Delhi, Jul 09 : आज अगर आपका भाग्य आपका साथ दे रहा हो, तो संभव है कि घर या कार्यक्षेत्र के खराब वास्तु का असर आपको मालूम ना पड़े, लेकिन अगर बाद में ग्रह-नक्षत्र बिगड़ेंगे, तो खराब वास्तु आपकी समस्याओं को कई गुना बढा सकता है, आपको बता दें कि वास्तु के बारे में कहा जाता है कि ये एक विज्ञान है, और इसका निराकरण केवल वैज्ञानिक तरीके से ही किया जा सकता है।

कभी कोई गंभीर क्षति नहीं होगी
बात आज की हो, या फिर बीते जमाने की, ये भी एक सही है कि पूरी तरह से वास्तु के अनुसार घर बनाना कभी भी संभव नहीं रहा है, homeकोई ना कोई दोष अवश्य रह जाता है। आज हम आपको एक वास्तु गुरु की किताब के तीन अचूक नियमों के बारे में बताते हैं, जिनके पालन करने से वास्तु के कारण कोई गंभीर क्षति नहीं होगी।

नियम नंबर एक
अपने घर या प्लॉट का ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व का हिस्सा कभी भी ढका हुआ, दबा हुआ, कटा हुआ, गोल या ऊंचा नहीं होना चाहिये। home1इसके साथ ही नैऋत्य कोण बढा हुआ और नीचा नहीं होना चाहिये। घर बनवाते समय या प्लॉट-फ्लैट खरीदते समय इस बात का जरुर ध्यान रखें।

नियम नंबर दो
घर की चहारदीवारी का द्वार या घर का मुख्य द्वार ईशान कोण (उत्तर-पूर्व कोना) की पूर्वी दीवार पर, ईशान कोन की उत्तरी दीवार पर, अग्नेय कोण (दक्षिण-पूर्व का कोना) की दक्षिणी दीवार पर और वायव्य कोन (उत्तर पश्चिम का कोना) की पश्चिमी दीवार पर हो सकता है।

यहां ना बनाएं मुख्य दरवाजा
अग्नेय कोण (दक्षिण- पूर्व का कोना ) की पूर्व दीवार पर नैऋत्य (दक्षिण पश्चिम का कोना) कोन की दक्षिण या पश्चिम दीवार पर या Main Gateवायव्य कोन ( उत्तर-पश्चिम) की उत्तर दीवार पर घर का मुख्य दरवाजा नहीं होना चाहिये। ऐसे दरवाजे वाला घर बड़ा ही अशुभ माना जाता है।

नियम नंबर तीन
बेसमेंट और भूमिगत पानी का स्त्रोत जैसे कुंआ, बोरवेल, टंकी, सेप्टिक टैंक या किसी भी तरह का कोई ग़ड्ढा केवल उत्तर दिशा, पूर्व दिशा या ईशान कोण के एरिया में होना चाहिये । इसके अलावा किसी और दिशा में इसे नहीं होना चाहिये। सेप्टिक टैंक और टॉयलेट ईशान कोन में कभी नहीं बनवाने चाहिये।

प्रथम श्रेणी में आ जाएगा आपका वास्तु
अगर आप वास्तु के इन तीन नियमों का पालन करते हैं, तो आपके घर का वास्तु लाभ दृष्टि से प्रथम श्रेणी में आ जाएगा। home4यदि इनमें से कोई भी दोष घर में होगा, तो फिर इस घर में रहने वाले लोगों का जीवन सुखमय नहीं हो सकता। इसलिये इन तीन चीजों के जरुर दुरुस्त कर लें।