श्रीलंकाई खेमे में हड़कंप! टीम इंडिया में शामिल हुआ ये घातक क्रिकेटर

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिये टीम इंडिया में अचानक उसके सबसे खतरनाक खिलाड़ी की वापसी हुई है, जिससे श्रीलंकाई टीम भी दहशत में है, ये मैच विनर कोई और नहीं बल्कि स्पिन महारथी आर अश्विन है।

New Delhi, Mar 02 : टी-20 सीरीज में श्रीलंकाई टीम को 3-0 से रौंदने के बाद अब टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में भी श्रीलंका को हराना चाहेगी, भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 4 मार्च से शुरु होगा, इस टेस्ट सीरीज से पहले श्रीलंका की टीम में खौफ का माहौल है, क्योंकि टीम इंडिया में अचानक उसके सबसे खतरनाक खिलाड़ी की एंट्री हो गई है, ये खिलाड़ी टेस्ट मैचों में टीम इंडिया का सबसे बड़ा मैचविनर है, वो अपने दम पर मैच पटलने का दम रखता है।

अचानक टीम इंडिया में एंट्री
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिये टीम इंडिया में अचानक उसके सबसे खतरनाक खिलाड़ी की वापसी हुई है, जिससे श्रीलंकाई टीम भी दहशत में है, ये मैच विनर कोई और नहीं बल्कि स्पिन महारथी आर अश्विन है, अश्विन भारतीय पिचों पर दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक है, Ashwin जो विरोधी टीम के बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ा कर रख देते हैं, अश्विन ने भारत की पिचों पर निपटना आसान नहीं है, वो गेंदबाजी ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी में भी करतब दिखा चुके हैं, उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक है, टेस्ट मैचों में अश्विन के नाम रिकॉर्ड 430 विकेट है, उन्होने 30 बार 5 विकेट हॉल झटका है, 7 बार मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट लिये हैं।

बुमराह ने दी खबर
टीम इंडिया के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बड़ा अपडेट देते हुए खबर दी, bumrah कि अश्विन पूरी तरह से फिट हैं, वो श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलेंगे, बुमराह के इस बयान से टेस्ट सीरीज शुरु होने से पहले ही श्रीलंका टीम सकते में आ गई है।

बल्लेबाजों के लिये काल
भारत की टर्निंग पिचों पर आर अश्विन विरोधी टीम के बल्लेबाजों के लिये काल साबित होते हैं, अश्विन से भारतीय पिचों पर निपटना आसान नहीं है, उनके पास ऑफ स्पिन, लेग स्पिन, दूसरा और कैरम बॉल जैसी घातक स्पिन वेराइटी है, आईसीसी की मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में अश्विन दूसरे नंबर पर हैं, पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस हैं।