यूपी चुनाव में बड़ी भूमिका निभा रही ये 4 महिलाएं, सरकार बनाने के लिये लड़ रही

anupriya patel

देश तथा प्रदेश में दलित राजनीति का बड़ा नाम मायावती एक बार फिर से पूरे दमखम से अपनी पार्टी बसपा को सत्ता में लाने के लिये मेहनत कर रही है।

New Delhi, Jan 14 : यूपी में रोचक हो चुके चुनाव में पहली बार ऐसा है, जब 4 महिलाओं की बड़ी भूमिका दिख रही है, 4 दलों की बागडोर संभाल रही इन महिला नेताओं के सामने अपनी साख के साथ ही अपनी पार्टी को आगे बढाने की बड़ी जिम्मेदारी है, इनमें से दो महिला नेता ऐसी हैं, जो अपने बूते सरकार बनाना की जंग लड़ रही हैं, बाकी दो में से एक बीजेपी की सरकार बनाने, तो दूसरी सपा की सरकार बनाने में जुटी है।

मायावती के प्रदर्शन पर निगाहें
देश तथा प्रदेश में दलित राजनीति का बड़ा नाम मायावती एक बार फिर से पूरे दमखम से अपनी पार्टी बसपा को सत्ता में लाने के लिये मेहनत कर रही है, तमाम पुराने नेताओं के पार्टी छोड़ने के बाद भी इनकी तैयारी में कोई कमी नहीं है, इन्होने नये नेताओं को इस चुनाव में आगे किया है, 3 बार सीएम रह चुकी मायावती ने किसी भी राजनीतिक दल से कोई गठबंधन नहीं किया है, पुराने सिपहसालार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा को साख लेकर पूरी योजना रचना के साथ चुनावी अभियान क गति देने की कोशिश की जा रही है, इनके दल के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा कि अगली सरकार किसकी बनने जा रही है।

प्रियंका गांधी वाड्रा
प्रदेश में कांग्रेस की चुनाव की कमान खुद प्रियंका गांधी वाड्रा संभाल रही हैं, पार्टी के हर फैसले वो ले रही हैं, लगातार लखनऊ में जमी हैं, प्रियंका के आने से कांग्रेस उत्साहित है, कई पुराने कांग्रेसी जो बिखरे हुए थे, वो वापस आ गये हैं, खास बात ये है कि प्रियंका ने इस चुनाव में महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा टिकट देने का वादा किया और उस पर अमल कर रही है, लगातार केन्द्र और प्रदेश सरकार पर हमलावर है, जनता की नब्ज पकड़ने और उन्हें पार्टी से जोड़ने की कोशिश में है, इनके प्रदर्शन से प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस की मजबूत उपस्थिति की उम्मीद की जा रही है।

अनुप्रिया से बीजेपी को बड़ी उम्मीदें
तीसरी महिला नेता मोदी सरकार में उद्योग राज्यमंत्री तथा अपना दल (सोनेलाल) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल है, पिता सोनेलाल के निधन के बाद से राजनीति में सक्रिय हुई अनुप्रिया लगातार अपनी पार्टी क आगे बढाने में सफल रही है, 2012 में पहली बार वाराणसी के रोहनिया से विधायक चुनाव जीती, फिर 2014 में एनडीए के साथ गठबंधन कर मिर्जापुर से सांसद बनी, फिर मोदी सरकार में राज्यमंत्री बनी, 2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन में 11 सीटों पर चुनाव लड़ 9 जीतने में सफल रही, इस समय उनकी पार्टी से 2 सांसद, 9 विधायक और 1 एमएलसी है, इस बार भी अनुप्रिया बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनावी मैदान में उतरेगी।

कृष्णा पटेल
चौथी महिला नेता सोनेलाल पटेल की पत्नी कृष्णा पटेल है, जो अपना दल मूल पार्टी को लेकर चल रहे विवादों के बाद अपना दल (कमेरावादी) के नाम से नई पार्टी बनाकर राजनीति कर रही है, उनके साथ उनकी दूसरी बेटी पल्लवी पटेल भी कंधे से कंधा मिलकर चल रही है, कृष्णा विधायकी और सांसदी दोनों चुनाव लड़ चुकी है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है, इस बार उनकी पार्टी का गठबंधन सपा के साथ है, सपा गठबंधन को कुर्मी समाज से जोड़ने तथा वोट दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी इन पर है।