वीडियो पर कमेंट से शुरु हुई लव स्टोरी, प्यार के लिये देश छोड़ी धर्म बदली!

pak1

पाक में हुई ये शादी एक बार फिर उस बात का सुबूत है, जिसमें कहा जाता है कि प्यार को कोई भी बॉर्डर नहीं रोक सकता।

New Delhi, Apr 12 : अमेरिका और पाकिस्तान के बीच फिलहाल रिश्ते कुछ खास नहीं हैं, रावलपिंडी यानी पाक ऑर्मी के हेडक्वार्टर की ओर से कई बार अमेरिकी प्रशासन को लुभाने की कोशिशें की जा रही है, लेकिन हर कोशिश नाकाम हो जाती है, खैर बनते बिगड़ते इन्हीं रिश्तों के बीच अमेरिका और पाक के बीच जो रिलेशनशिप बन गई है, अब एक अमेरिकी महिला अपना सबकुछ छोड़क पाक के रावलपिंडी सिर्फ इसलिये पहुंच गई क्योंकि उसका मकसद यहां के एक युवक के साथ शादी के बंधन में बंधना था।

वॉशिंगटन से रावलपिंडी आई
पाक में हुई ये शादी एक बार फिर उस बात का सुबूत है, जिसमें कहा जाता है कि प्यार को कोई भी बॉर्डर नहीं रोक सकता, अमेरिका की 40 साल की डेनियल वॉशिंगटन की रहने वाली हैं, पिछले दिनों वो रावलपिंडी पहुंच गई, ये वो शहर है, जहां पर डेनियल को अपनी जिंदगी का प्यार मिला है, डेनियल ने पाक के 27 साल के टिकटॉकर अफसान राज के साथ शादी की है, इस शादी के लिये डेनियल ने अपना धर्म भी बदल लिया है और उन्होने इस्लाम कबूल कर लिया है।

वीडियो पर कमेंट से शुरु हुई लव स्टोरी
अफसान राज रावलपिंडी के रहमताबाद इलाके के रहने वाले हैं, उन्होने पाक अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून के साथ बातचीत में कहा, कि कुछ महीने पहले एक महिला ने उनके वीडियो को लाइक किया और उस पर कमेंट किया था, उनके कमेंट की वजह से दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला चल निकला, डेनियल का नाम अब हफ्जा हो चुका है, अफसान राज के मुताबिक उन्हें इस बात पर अभी भी यकीन नहीं हो पा रहा है कि हफ्जा ने उनके साथ शादी कर ली है।

उम्र का फासला कुछ नहीं
दोनों के बीच उम्र का भी काफी फासला है, अफसान डेनियल से 13 साल छोटे हैं, उन्हें इस बात का जरा भी अफसोस नहीं है, उन्होने कहा कि उनके लिये उम्र का अंतर कोई मायने नहीं रखता है, अफसान की मानें तो हफ्जा ने अपना धर्म बदल लिया है, शादी के लिये उन्होने सबकुछ छोड़ दिया है, उन्होने कहा कि धर्म परिवर्तन करने से पहले डेनियल ने इस्लाम के बारे में पूरी रिसर्च कर डाली है।