50 रुपये में 100 किलो प्याज, किसान ने वीडियो में सुनाई अपनी व्यथा, देखिये

onion

मंदसौर कृषि उपज मंडी में प्याज बेचने आये किसान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

New Delhi, Jan 04 : एमपी के मंदसौर से किसान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें किसान अपनी फसल की नीलामी कीमत से नाखुश दिख रहा है, वायरल वीडियो से ये भी साफ हो रहा है कि किसान की आर्थिक हालत अच्छी नहीं है. सरकार के लाख दावों के बाद भी छोटे किसानों की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा, आलम ये है कि प्याज उगाने वाले किसान को उसकी लागत भी नहीं मिल पा रही है, वीडियो में बताया जा रहा है कि किसान अपनी फसल बेचने मंदसौर कृषि मंडी में गया था, लेकिन यहां व्यापारी ने जब उसकी फसल की कीमत 50 रुपये क्विंतल लगाई, तो किसान के पैरों तले जमीन खिसक गई, उसने प्याज ना बेचने का फैसला लिया, क्योंकि उसको अपनी फसल पर लागत भी नहीं मिल पा रहा था।

वायरल हो रहा वीडियो
मंदसौर कृषि उपज मंडी में प्याज बेचने आये किसान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, 31 सेकेंड के इस वीडियो में बताया जा रहा है कि गांव जोधा पिपलिया का रहने वाला पूनमचंद पाटीदार नामक किसान अपने खेतों में उगी प्याज बेचने मंदसौर आये थे, जहां व्यापारी ने उसकी प्याज की कीमत सिर्फ 50 पैसे प्रति किलो लगाई, यानी 50 रुपये प्रति 100 किलो, ये देखकर किसान सकते में आ गया, उसने अपनी फसल ना बेचने का फैसला लिया।

किसान पूनमचंद ने बताई हकीकत
एक लीडिंग वेबसाइट ने इसकी पड़ताल शुरु की, वो मंदसौर के जोधा पिपलिया में रहने वाले किसान पूनमचंद तक पहुंचा, किसान ने फोन पर बताया कि उनके पास करीब 25 बीघा जमीन है, जिसमें से एक बीघा में वो प्याज की खेती करते हैं, जिसकी लागत करीब 25 हजार रुपये बैठती है, उन्होने बताया कि 31 दिसंबर को प्याज लेकर मंदसौर कृषि उपज मंडी पर बेचने आये थे, जहां 1 जनवरी 2022 को उनकी फसल की नीलामी शुरु हुई, लेकिन जब उन्होने प्याज की कीमत सुनी, तो हैरान रह गये, उन्होने बताया कि प्याज की बोली 10 रुपये प्रति 100 किलो से शुरु हुई थी, जो बढते-बढते 50 रुपये प्रति 100 किलो तक पहुंची, अंत में उन्होने प्याज ना बेचने का फैसला लिया।

वर्तमान में प्याज की कीमत
मंदसौर में बीते दिनों हुई बारिश की वजह से कृषि उपज मंडी में रखा प्याज भीग गया था, जिसकी वजह से नीलामी प्रक्रिया में देरी हुई, 1 जनवरी को जब व्यापारी प्याज की नीलामी के लिये पहुंचे तो उन्होने भीगे हुए प्याज को देखकर उसकी खरीद का भाव तय किया, लेकिन आमतौर पर मंदसौर मंडी में प्याज का भाव 1400 से 2000 रुपये प्रति क्विंतल चल रहा है।