2019 में बदलेंगे समीकरण, सर्वे के नतीजे चौंकाने वाले, 3 बीजेपी शासित राज्‍यों में कांग्रेस को बहुमत

ये सर्वे बीजेपी के लिए बड़ा झटका साबित हुआ है । 3 बीजेपी शासित राज्‍यों में कांग्रेस बहुमत के साथ जीतती नजर आ रही है और बीजेपी हार की ओर बढ़ती दिख रही है । लोकसभा चुनाव से पहले ये सर्वे बीजेपी के लिए बड़ा झटका है ।

New Delhi, Aug 14 : 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों शोरों से शुरू हो गई हैं । बीजेपी जहां मोदी को एक बार फिर अपना ब्रांड फेस लेकर मैदान में उतरने को तैयार है तो वहीं कांग्रेस दूसरे दलों के बीच अभी चेहरे को लेकर कोई एकमत नहीं हो पाया है । इस बीच आया है एबीपी न्‍यूज और सीवोटर द्वारा कराए सर्वे के नतीजे । इस सर्वे के मुताबिक मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को तगड़ा छटका लग सकता है, वहीं कांग्रेस इन तीनों ही राज्यों में वापसी कर सकती है। हालांकि, तीनों राज्यों में नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री पद के लिए लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं।

मध्य प्रदेश में सर्वे के नतीजे
नवभारत टाइम्‍स में छपे इस सर्वे के मुताबिक, मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों में कांग्रेस को 117, बीजेपी को 106 और अन्य को 7 सीटें मिलने का अनुमान है । मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी 54 पर्सेंट लोगों की पंसद बने हुए हैं और राहुल गांधी को 25 पर्सेंट लोग प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। हालांकि, लोकसभा के चुनाव में बीजेपी को 46 पर्सेंट, कांग्रेस को 39 पर्सेंट और अन्य को 15 पर्सेंट वोट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

मुख्‍यमंत्री के रूप में ये है पसंद
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शिवराज सिंह चौहान 42 पर्सेंट, ज्योतिरादित्य सिंधिया 30 पर्सेंट और कमलनाथ 7 पर्सेंट लोगों को पसंद हैं। वहीं मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 40 पर्सेंट और कांग्रेस को 42 पर्सेंट वोट मिलने की संभावना जताई जा रही है। वहीं अन्य को 18 पर्सेंट वोट मिलने का अनुमान है।

छत्तीसगढ़ में सर्वे के नतीजे
सर्वे के अनुसार छत्तीसगढ़ में कुल 90 में से कांग्रेस को 54, बीजेपी को 33 और अन्य को कुल तीन सीटें मिलने का अनुमान है। हालांकि, छत्तीसगढ़ के सीएम के रूप में 34 पर्सेंट लोगों की पसंद अभी भी रमन सिंह बने हुए हैं, वहीं कांग्रेस से अलग हो चुके अजीत जोगी को 17 पर्सेंट लोगों ने पसंद किया है। भूपेश बघेल 9 पर्सेंट लोगो की पसंद हैं। वोट पर्सेंट की बात करें तो कांग्रेस को 40 और बीजेपी को 39 पर्सेंट वोट मिलने का अनुमान है। छत्तीसगढ़ में पीएम के तौर पर नरेंद्र मोदी 56 पर्सेंट और राहुल गांधी 21 पर्सेंट लोगों की पसंद है।

राजस्थान में सर्वे के नतीजे
राजस्थान की कुल 200 सीटों में कांग्रेस को 130 सीट, बीजेपी को 57 और अन्य को 13 सीटें मिलने का अनुमान है। मुख्यमंत्री के तौर पर अशोक गहलौत 41 पर्सेंट, वसुंधरा राजे सिंधिया 24 पर्सेंट और सचिन पायलट 18 पर्सेंट लोगों की पसंद बताए जा रहे हैं। राजस्थान में बीजेपी को 39 पर्सेंट, कांग्रेस को 40 पर्सेंट और अन्य को 21 पर्सेंट वोट मिलने की संभावना जताई जा रही है। वहीं लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 47 पर्सेंट, कांग्रेस को 43 पर्सेंट और अन्य को 10 पर्सेंट वोट मिल सकते हैं। हालांकि, प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी यहां भी राहुल गांधी से आगे हैं, उन्हें 55 पर्सेंट लोग दोबारा पीएम बनते देखना चाहते हैं तो 22 पर्सेंट लोग राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं।