27 साल बाद बेटे ने मां से पूछा, मेरा बाप कौन? फिर पीड़िता ने दर्ज करवाया केस, हैरान करने वाला मामला

woman

बहन और बहनोई ने युवती की शादी गाजीपुर जिले के एक शख्स से करा दी, लेकिन 10 साल बाद जब उसके पति को दुष्कर्म की घटना का पता चला, तो उसने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया।

New Delhi, Apr 07 : यूपी के शाहजहांपुर में 12 साल उम्र में सामूहिक दुष्क्रर्म की शिकार हुई पीड़िता ने घटना के 27 साल बाद कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसके बाद हुए डीएनए टेस्ट में दोनों आरोपियों में से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, अब पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये कार्रवाई शुरु कर दी है, आपको बता दें कि सामूहिक दुष्कर्म के बाद नाबालिग प्रेग्नेंट हो गई थी, उसने एक बच्चे को जन्म दिया था, बड़े होने के बाद बच्चे ने अपने पिता का नाम मां से जानने की कोशिश की, तो मां ने कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के डीएनए टेस्ट कराये थे।

क्या है मामला
ये मामला शाहजहांपुर थाना सदर बाजार इलाके का है, जहां करीब 27 साल पहले किशोरी अपनी बहन और बहनोई के घर रहती थी, इसी दौरान उस मोहल्ले में रहने वाले नाकी हसन एक दिन उसके घर में घुस गया, girl उसने किशोरी से दुष्कर्म किया, हसन के बाद उसके छोटे भाई गुड्डू ने भी किशोरी के साथ दुष्कर्म किया, पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। तब पीड़िता की उम्र 12 साल थी। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि 13 साल की उम्र में वो प्रेग्नेंट हो गई, 1994 में उसने एक बच्चे को जन्म दिया था, इस बच्चे को शाहाबाद क्षेत्र के उधमपुर गांव के एक व्यक्ति को दे दिया गया, इस बीच पीड़िता के बहनोई का ट्रांसफर रामपुर जिले में हो गया, जिसके साथ पीड़िता भी वहीं रहने चली गई।

शादी के 10 साल बाद पति ने दिया तलाक
girlबहन और बहनोई ने युवती की शादी गाजीपुर जिले के एक शख्स से करा दी, लेकिन 10 साल बाद जब उसके पति को दुष्कर्म की घटना का पता चला, तो उसने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया,  इसके बाद महिला अपने गांव आकर रहने लगा, अब महिला का बेटा बड़ा हो गया है, उसने अपने माता-पिता के बारे में जानने की कोशिश की, तो उसकी मां का नाम बता दिया गया, मां से मिलने के बाद उसने पिता का नाम पूछा, जिसके बाद मां ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, कोर्ट के आदेश के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है, दोनों का डीएनए टेस्ट कराया गया, जिसके बाद आरोपित गुड्डू का डीएनए टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है।

आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि इसके बाद बेटे ने अपनी मां से मुलाकात की, उसे पूरी घटना की जानकारी दी, महिला की शिकायत पर सदर बाजार पुलिस थाने में 2 के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया, girl 1 5 मार्च 2021 को केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरु कर दी गई थी, दोनों का डीएनए टेस्ट कराया गया, जिसमें साबित हो चुका है कि पीड़िता का बेटा किसका है, अब पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई में जुट गई है।