स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ अखिलेश ने कर दिया ‘खेल’, पढिये पूरी खबर

swami

पिछले दिनों जब पिछड़ा वर्ग के नेता माने जाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी सरकार से इस्तीफा देकर साइकिल की सवारी शुरु की थी, तो यूपी की सियासत में हलचल मच गई थी।

New Delhi, Jan 25 : समाजवादी पार्टी ने सोमवार क यूपी विधानसभा चुनाव के लिये 159 और उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, सपा की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची में सबसे खास बात ये है कि हाल ही में बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे को सपा से टिकट नहीं दिया गया है, स्वामी रायबरेली की ऊंचाहार सीट से अपने बेटे उत्कृष्ट मौर्य के लिये टिकट मांग रहे थे, लेकिन यहां अखिलेश यादव ने विधायक मनोज पांडेय को ही उम्मीदवार बनाया है, इसे स्वामी प्रसाद मौर्य की राजनीतिक महत्वाकांक्षा को झटका माना जा रहा है।

बीजेपी छोड़ सपा में शामिल
पिछले दिनों जब पिछड़ा वर्ग के नेता माने जाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी सरकार से इस्तीफा देकर साइकिल की सवारी शुरु की थी, तो यूपी की सियासत में हलचल मच गई थी, स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी पर पिछड़ा तथा दलितों की उपेक्षा का आरोप लगाया था, लेकिन अचानक पाला बदलने के पीछे उनकी कुछ और ही कहानी सामने आई, पार्टी छोड़ने के बाद बीजेपी की ओर से भी यही प्रतिक्रिया आई, कि वो अपने बेटे के लिये टिकट मांग रहे थे।

सपा के लिये आसान नहीं
सपा में आने के बाद खुद स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से ऊंचाहार सीट से बेटे की राजनीतिक शुरुआत कराने की बात सामने आई थी, लेकिन सपा में भी ये आसान नहीं था, जिस सीट से स्वामी प्रसाद अपने बेटे की पैरवी कर रहे थे, swami pd वहां से सपा के मनोज पांडेय विधायक हैं, ऐसे में उनकी राह आसान नहीं थी, मनोज पांडेय को भी अखिलेश का करीबी बताया जा रहा है, उनका टिकट काटना एक तरह से ब्राह्मण वोटरों को नाराज करना था, शायद यही कारण है कि अखिलेश ने इस सीट पर टिकट काटकर जोखिम उठाना उचित नहीं समझा।

बेटी के बाद बेटे के लांचिंग के लिये तैयार
स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य.बदायूं से बीजेपी सांसद है, पिता के बीजेपी छोड़कर सपा में चले जाने के बाद भी बेटी बीजेपी में ही है, sanghmitra maurya पार्टी छोड़ने की वजह भी स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे को बीजेपी का टिकट नहीं मिलना बताया गया, उन्होने सपा ज्वाइन की, तो माना जाने लगा कि अखिलेश उनकी मांग को मानकर मनोज पांडेय का टिकट काट लेंगे, लेकिन स्वामी के साथ खेल हो गया, हालांकि कहा जा रहा है कि सपा उनके बेटे को कहीं और से मैदान में उतार सकती है।