विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने पर अनुष्का का दुखा दिल, सभी को भावुक कर देगा ये पोस्ट

virat anushka

मुझे 2014 का वो दिन याद है, जब आपने मुझसे कहा था कि आपको कप्तान बनाया गया है, क्योंकि धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का फैसला लिया था।

New Delhi, Jan 16 : विराट कोहली के टीम इंडिया के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद से हर कोई हैरान है, क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने इस खिलाड़ी को भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी है, दूसरी ओर उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने इसे लेकर एक भावुक पोस्ट लिखा है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

क्या लिखा
मुझे 2014 का वो दिन याद है, जब आपने मुझसे कहा था कि आपको कप्तान बनाया गया है, क्योंकि धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का फैसला लिया था, मुझे याद है एमएस, आप और मैं उस दिन बाद में चैट कर रहे थे, और मजाक कर रहे थे कि आपकी दाढी कितनी जल्दी ग्रे होने लगेगी, हम सभी को इस पर अच्छी हंसी आई, उस दिन के बाद से मैंने आपकी दाढी को ग्रे होने के अलावा और भी बहुत कुछ देखा है, मैंने आपको आगे बढते देखा है, कई कामयाबियां पाते आपके आस-पास और आपके भीतर, और हां, मुझे भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रुप में आपके विकास पर और आपके नेतृत्व में टीम की क्या उपलब्धियां है, इस पर मुझे गर्व है, लेकिन आपने अपने भीतर जो सफलता हासिल की है, उस पर मुझे ज्यादा गर्व है।

आपने मिसाल पेश की
2014 में हम इतने छोटे थे, ये सोचकर कि सिर्फ अच्छे इरादे, सकारात्मक ड्राइव और मकसद ही आपको जीवन में आगे ले जा सकते हैं, वो निश्चित रुप से करते हैं, लेकिन चुनौतियों के बिना नहीं, इनमें से बहुत सी चुनौतियां जिनका आपने सामना किया, वो हमेशा मैदान पर नहीं थी, लेकिन फिर यही तो जीवन है ना, ये उन जगहों पर आपका परीक्षण करता है, जहां आप कम से कम इसकी उम्मीद करते हैं लेकिन जहां आपको इसकी सबसे ज्यादा जरुरत है, मुझे आप पर बहुत गर्व है, आपने अपने अच्छे इरादों के बीच कुछ भी नहीं आने दिया। आपने मिसाल पेश की, अपनी ऊर्जा के साथ मैदान पर जीत हासिल की, कुछ हार के बाद आपकी आंखों में आंसू भी देखे, जब मैं आपके साथ बैठी थी, तो आप ये सोचते कि क्या अभी भी कुछ और है, जो आप कर सकते थे, ये आप हैं और यही आप सभी से अपेक्षा करते हैं।

बेटी के लिये अहम बात
आप अपरंपरागत और सीधे-सादे रहे हैं, दिखावा आपका दुश्मन है, यही आपको मेरी नजर में और आपके फैंस की नजर में महान बनाता है, क्योंकि इन सबके नीचे हमेशा आपके पाक इरादे हैं, हर कोई इसे सही मायने में नहीं समझ पाएगा, जैसा कि मैंने कहा, वास्तव में धन्य हैं, वो लोग जिन्होने आपको जानने की कोशिश की, आप पूर्ण नहीं हैं, आपकी खामियां है, लेकिन फिर आपने उसे छिपाने की कोशिश कब की, आपने जो किया, वो हमेशा सही काम करने के लिये खड़ा होना था, कठिन काम, हमेशा, आपने लालच के साथ कुछ भी नहीं रखा, इस पद भी पर भी नहीं, और मुझे पता है, क्योंकि जब कई चीज को इतनी मजबूती से पकड़ता है, तो वो खुद को सीमित कर लेते हैं, आपकी सफलता की कोई सीमा नहीं, हमारी बेटी इन 7 सालों की सीख पिता में देखेगी, आपने अच्छा किया।