पेट्रोल पंप पर कार्ड से भरवाते हैं तेल, तो हो जाएं सावधान, बड़े गिरोह का भंडाफोड़

गिरोह में शामिल ठग स्कैनर मशीन के जरिये एटीएम कार्ड को स्कैन कर उसका क्लोन बनाते हैं, ग्राहक द्वारा डाले जाने वाले पासवर्ड को भी चोरी या फिर कैमरे की मदद से देख लेते थे, फिर खाते से पैसे निकाल लेते थे।

New Delhi, Mar 15 : ऑनलाइन लेन-देन बढने के साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड भी बहुत ज्यादा बढ गये हैं, अब ऐसी कोई जगह नहीं बची है, जहां पर साइबर अपराधी सक्रिय ना हो, नोएडा में पुलिस ने ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जो पेट्रोल पंप पर एटीएम कार्ड से तेल का भुगतान करने वाले लोगों का कार्ड क्लोन कर उनके खाते से पैसे निकालता है।

कार्ड का क्लोन
गिरोह में शामिल ठग स्कैनर मशीन के जरिये एटीएम कार्ड को स्कैन कर उसका क्लोन बनाते हैं, ग्राहक द्वारा डाले जाने वाले पासवर्ड को भी चोरी या फिर कैमरे की मदद से देख लेते थे, फिर खाते से पैसे निकाल लेते थे, पकड़े गये आरोपियों का कहना है कि उनके गिरोह के कई सदस्य नोएडा समेत एनसीआर के कई शहरों में पेट्रोल पंपों पर सेल्समैन का काम कर रहे हैं, पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा है, जबकि कई सदस्य फरार हैं।

ऐसे लगाते थे चूना
नोएडा पुलिस ने बताया कि एक सूचना के आधार पर 3 लोगों को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया, पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने वाले लोग जब भुगतान करने के लिये सेल्समैन को अपना एटीएम कार्ड देते, तो आरोपित अपने पास रखी स्कैनर मशीन से एटीएम कार्ड को स्कैन कर लेते, petrol फिर उसकी सहायता से एटीएम का क्लोन बना लेते थे, आरोपित कार्डधारक द्वारा भुगतान करते समय एटीएम कार्ड का पिन कोड डाला जाता था, वो उसे भी देख लेते थे, वो जानबूझकर उनसे एक से ज्यादा बार कोड डालने के लिये कहते, या फिर उस जगह पर खड़ा करते, जहां कैमरे में कोड डालते नजर आए।

मुंबई, कोलकाता में निकालते पैसा
पुलिसिया पूछताछ में आरोपियों ने ये भी बताया कि एटीएम का क्लोन बनाने के बाद वो मुंबई, महाराष्ट्र और कोलकाता में रहने वाले अपने दोस्तों के माध्यम से पीड़ितों के खाते से पैसे निकालते थे, rupee पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई पेट्रोल पंपों पर सेल्समैन के रुप में इस तरह के ठग कार्यरत हैं, जो आम लोगों के एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर उनके खाते से पैसे निकाल रहे हैं।

https://youtu.be/3mqZ5FuDjNY