शराब की वजह से रुक गई शादी, बिन फेरे दूल्हा के साथ विदा हुई दुल्हन!

banka 1

शादी को लेकर जिले के बौन्सी थाना के शोभा गांव से मंगलवार को दूल्हे के साथ लड़की के घर बारात पहुंची थी, लेकिन प्रधान की गिरफ्तारी की वजह से शादी रोकनी पड़ी।

New Delhi, Apr 08 : समाज की पुरानी रवायतें और परंपरा का खास महत्व होता है, इसको समाज के लोग पूरा करने की कोशिश करते हैं, हालांकि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून समाज की इन परंपराओं पर भारी पड़ गया, परंपरा को पूरा करने के चक्कर में आदिवासी समाज का ग्राम प्रधान जेल की सलाखों के पीछे चला गया, और तो और इस वजह से समाज की एक युवती की शादी पर भी फिलहाल ब्रेक लग गया।

6 लीटर शराब बरामद
मामला बांका के सदर अनुमंडल के धोरैया थाना क्षेत्र के कुशहा संथाली टोला का है, बताया जा रहा है कि आदिवासी समाज की शादी में देवी-देवताओं को शराब चढाने का चलन की वजह से ग्राम प्रधान ने अपने घर में 6 लीटर देसी शराब रखी थी, शराब घर में रखने को लेकर किसी ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रधान गोपाल सोरेन को गिरफ्तार कर लिया, इसे लेकर रसिक लाल मुर्मू की लड़की बासमती मुर्मू की शादी रुक गई।

मंगलवार को पहुंची थी बारात
रिपोर्ट्स के अनुसार शादी को लेकर जिले के बौन्सी थाना के शोभा गांव से मंगलवार को दूल्हे के साथ लड़की के घर बारात पहुंची थी, लेकिन प्रधान की गिरफ्तारी की वजह से शादी रोकनी पड़ी, आदिवासी परंपरा के अनुसार शादी ग्राम प्रधान ही कराता है, लेकिन अब आदिवासी समाज के लोग दुविधा में पड़ गये हैं, परंपरा के मुताबिक जब तक लड़की की शादी उस लड़के से नहीं होती है, तब तक लड़की की दूसरी शादी नहीं हो सकती है, वहीं लड़के को उसके गांव में घुसने की इजाजत नहीं होगी।

गांव के लोगों ने लगाई गुहार
समाज के लोग प्रधान की रिहाई को लेकर समाज की महिलाएं और पुरुषों के साथ धोरैया बीडीओ से मिले, लोगों ने अधिकारी को अपनी परंपरा से जुड़ी बातों को बताते हुए समाज के प्रधान की भूमिका की जानकारी देते हुए रिहाई की मांग की, लेकिन अधिकारी ने कानून-व्यवस्था की दुहाई देते हुए रिहाई करने से इंकार कर दिया।