एक प्रधानमंत्री ऐसा भी, गैराज में खड़ी है 2000 कारें, जिसकी कीमत से खरीद सकते हैं कई देश!

PM

बात अगर हस्सनल बोल्किअह के टोटल संपत्ति की बात करें, तो उनके पास कुल 13 बिलियन यूरो यानी 13 खरब 12 अरब 14 करोड़ 97 लाख 5 हजार 5 सौ के करीब है।

New Delhi, Jan 31 : दुनियाभर में कई लोगों के पास इतना पैसा है, कि वो किसी देश की इकोनॉमी तक को झटका दे सकते हैं, अमीर होने के साथ इन लोगों के शौक भी बड़े-बड़े होते हैं, कोई महंगी चीजों को कलेक्ट करता है, तो कोई बड़े बंगले खरीदता है, किसी को महंगी कार का शौक होता है, आज हम आपको एक ऐसे प्रधानमंत्री के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी अमीरी के लिये दुनियाभर में मशहूर हैं, इस पीएम के पास एक, दो, तीन नहीं बल्कि 2000 महंगी कारों का कलेक्शन है।

2000 से ज्यादा कारों के मालिक
जी हां, हम बात कर रहे हैं, ब्रुनेई के मौजूदा पीएम और सुल्तान हस्सनल बोल्किअब की, हस्सनल बोल्किअब मशहूर फुटबॉलर फैक बोल्किअह के रिश्तेदार हैं,  फैक भी दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉलर हैं, पीएम हस्सनल बोल्किअह को महंगी कारों का बहुत शौक है, इन कारों की कीमत का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं, कि इन्हें बेचकर दुनिया के कई गरीब देश खरीदे जा सकते हैं, हस्सनल के पास 4 खरब से ज्यादा कीमत की दो हजार कारें उनके गैराज में खड़ी हैं।

4 खरब से ज्यादा कीमत
बात अगर हस्सनल बोल्किअह के टोटल संपत्ति की बात करें, तो उनके पास कुल 13 बिलियन यूरो यानी 13 खरब 12 अरब 14 करोड़ 97 लाख 5 हजार 5 सौ के करीब है, indian rupees इसमें से 4 खरब की कार है, वहीं इस पीएम के रिश्तेदार दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉलर फैक बोल्किअह भी इन दिनों चर्चा में हैं, ब्रुनेई के पीएम फैक के रिश्ते में अंकल लगते हैं, फैक ने अपनी पढाई इंग्लैंड से की है, अभी वो ब्रुनेई के अंडर 19 और अंडर 23 फुटबॉल टीम में हैं।

सबसे ज्यादा कैश
एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फैक के पिता एक प्लेब्वॉय के तौर पर जाने जाते हैं, rupee new ये दुनिया में सबसे ज्यादा नकद रुपया रखने वाले इंसान थे, अगर ये कहें कि ये पूरा खानदान भी पैसों से भरा हुआ है, तो ये गलत नहीं होगा।