दिल्ली का आमिर बन गया अभय त्यागी, महायज्ञ में हिंदू धर्म अपनाकर अपने पूर्वजों के लिये कही ऐसी बात

aamir

आमिर की इस घोषणा के बाद बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने उन्हें चंदन का टीका लगाकर तथा सनातन धर्म का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया।

New Delhi, Apr 04 : दिल्ली के रहने वाले मुस्लिम युवक आमिर ने रविवार को लोनी के रामलीला मैदान में हुए 51 कुंडीय महायज्ञ के दौरान संतों की मौजूदगी में स्वेच्छा से सनातन धर्म अपना लिया, धर्म परिवर्तन के बाद आमिर का नाम अभय त्यागी हो गया है, 10 अप्रैल को डासना मंदिर में महंत उनका जनेऊ संस्कार वगैरह करेंगे, आमिर ने बताया कि वो हिंदू धर्म से काफी प्रभावित है, काफी समय से सनातन धर्म अपनाने के बारे में सोच रहा था।

वेल्डिंग का काम
रिपोर्ट के मुताबिक खुद को दिल्ली के कर्दमपुरी का निवासी बताने वाले आमिर अविवाहित हैं, वो वेल्डिंग का काम करते हैं, आमिर ने बताया कि वो मुस्लिम समाज से है, लेकिन उसके पूर्वज सनातनी हिंदू थे, रविवार को जब वो लोनी के रामलीला ग्राउंड में आयोजित किये गये 51 कुंडीय महायज्ञ में शामिल हुए, तो स्वेच्छा से सनातन धर्म अपनाने की घोषणा की, उन्होने कहा कि उनके साथ किसी ने कोई जोर जबरदस्ती नहीं की है, वो स्वेच्छा से सनातन धर्म अपना रहे हैं।

हिंदू धर्म में स्वागत
आमिर की इस घोषणा के बाद बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने उन्हें चंदन का टीका लगाकर तथा सनातन धर्म का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया, वहीं त्यागी महासभा के अध्यक्ष धर्मेन्द्र त्यागी ने आमिर को अपना गौत्र प्रदान करते हुए उनका नाम अभय त्यागी रखा है, 10 अप्रैल को डासना मंदिर में महंत नरसिंहानंद सरस्वती पूर्व विधि विधान से उनका जनेऊ संस्कार करेंगे।

वसीम रिजवी ने भी अपनाया है हिंदू धर्म
इससे पहले बीते साल यूपी के मुस्लिम नेता वसीम रिजवी ने भी इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया था, यति नरसिंहानंद सरस्वती ने ही उन्हें भी सनातन धर्म में शामिल कराया था, wasim rizvi51 धर्म परिवर्तन के बाद उनका नाम जितेन्द्र त्यागी हो गया था, धर्म परिवर्तन के बाद उन्होने कहा था कि जब मुझे इस्लाम से निकाल दिया गया, तो फिर मेरी मर्जी है कि मैं कौन सा धर्म स्वीकार करुं, सनातन धर्म दुनिया का सबसे पहला धर्म है, जितनी उसमें अच्छाइयां पाई जाती है और किसी धर्म में नहीं है।