धोनी से लेकर रैना तक, IPL 2022 में आखिरी बार खेलते नजर आएंगे ये धुरंधर खिलाड़ी

csk

ये खिलाड़ी पिछले काफी समय से लय में नजर नहीं आ रहे हैं, इनका बल्ला रनों के लिये तरस रहा है, काफी दिनों से इनके करियर पर तलवार लटकती हुई दिख रही है।

New Delhi, Dec 20 : आईपीएल एक ऐसी लीग है, जहां रोमांच, उत्साह तथा तनाव सब चरम पर होता है, आईपीएल 2022 की तैयारियां अभी से ही शुरु हो गई है, आईपीएल रिटेंशन का काम पूरा हो चुका है, वहीं आईपीएल मेगा ऑक्शन अगले साल होने है, कई धाकड़ खिलाड़ियों ने आईपीएल में अपने खेल से सभी का दिल जीता है, इन खिलाड़ियों के फैंस पूरी दुनिया में हैं, लेकिन ये खिलाड़ी पिछले काफी समय से लय में नजर नहीं आ रहे हैं, इनका बल्ला रनों के लिये तरस रहा है, काफी दिनों से इनके करियर पर तलवार लटकती हुई दिख रही है, इसलिये कहा जा रहा है, कि आईपीएल 2022 उनका आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है।

महेन्द्र सिंह धोनी
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में होती है, वो आईपीएल की शुरुआत से चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़े हुए हैं, उनकी कप्तानी में सीएसके 4 बार खिताब जीत चुकी है, माही अपने पावर हिटिंग के लिये जाने जाते हैं, Dhoni Jadeja पिछले कुछ समय से वो अपने रंग में नजर नहीं आ रहे हैं, आईपीएल 2021 के 16 मैचों में धोनी सिर्फ 114 रन ही बना सके, जबकि 2020 में धोनी के बल्ले से सिर्फ 200 रन ही निकले, धोनी बहुत ही बड़े प्लेयर हैं, लेकिन हर प्लेयर को कभी ना कभी मैदान छोड़कर जाना ही पड़ता है, धोनी खुद भी कह चुके हैं, कि वो अपना आखिरी आईपीएल मैच चेन्नई में ही खेलेंगे, धोनी की उम्र उन पर हावी हो रही है, उनका बल्ला शांत है, ऐसे में आईपीएल 2022 उनका आखिरी सीजन हो सकता है।

सुरेश रैना
मिस्टर आईपीएल के नाम से फेमस सुरेश रैना शुरुऐत से सीएसके का हिस्सा रहे हैं, आईपीएल 2021 में रैना बिल्कुल भी लय में नहीं दिखे, उनका बल्ला खामोश रहा, रैना ने आईपीएल 2021 के 12 मैचों में सिर्फ 160 रन ही बनाये, गुजरे सीजन के फाइनल में धोनी ने उन्हें टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह तक नहीं दी थी, उनकी उम्र का असर उन पर दिखने लगा है, अब फील्डिंग में रैना में पहले जैसी फुर्ती नहीं है। सीएसके टीम ने उन्हें इस साल रिटेन नहीं किया है, टीम इंडिया से वो पहले ही रिटायरमेंट ले चुके हैं।

दिनेश कार्तिक
कभी टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रहे दिनेश कार्तिक अब खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, आईपीएल 2021 में केकेआर के लिये खेलते हुए कार्तिक ने 17 मैचों में 223 रन बनाये हैं, वो पूरे सीजन रन बनाने के लिये जूझते रहे, कार्तिक ने बीच में ही केकेआर की कप्तानी छोड़ दी थी, ताकि अपने खेल पर फोकस कर सके, हालांकि उसका नतीजा कुछ भी नहीं निकला, कार्तिक टीम इंडिया के लिये तीनों ही प्रारुप खेल चुके हैं, लेकिन अब वो 36 साल के हो गये हैं, इस उम्र में काफी क्रिकेटर्स रिटायरमेंट ले लेते हैं, ऐसे में आईपीएल 2022 में ये खिलाड़ी आखिरी बार नजर आ सकता है, केकेआर की टीम ने उन्हें इस साल रिटेन नहीं किया है।

केदार जाधव
केदार जाधव 2010 से आईपीएल का हिस्सा रहे हैं, आईपीएल में जाधव का प्रदर्शन साधारण ही रहा है, 2018 से 2020 तक केदार सीएसके के लिये खेले, इसके बाद 2021 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीद लिया, लेकिन वो उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे, 2021 में उन्होने 6 मैचों में सिर्फ 55 रन बनाये। केदार जाधव की उम्र भी बढ रही है, ऐसे में उनकी 35 साल की उम्र और फॉर्म को देखते हुए कोई भी फ्रेंचाइजी उन पर दांव नहीं लगाना चाहेगी, आईपीएल मेगा ऑक्शन में शायद ही कोई टीम उन्हें खरीदने में दिलचस्पी दिखाये।