मार्च में ही होने लगी मई जैसी गर्मी, मौसम विभाग का येलो अलर्ट, जानिये कब होगी बारिश?

heat wave1

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक एम महापात्रा के अनुसार दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में इस साल दिन का तापमान सामान्य से ज्यादा रहने के आसार हैं।

New Delhi, Mar 19 : अभी आधा मार्च ही बीता है, लेकिन दिल्ली की गर्मी ने अभी से लोगों का जीवन कठिन कर दिया है, कड़ाके की धूप और गगर्म हवाओं ने दिल्ली वासियों को परेशान करना शुरु कर दिया है, शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, अगर मौसम विज्ञान विभाग की मानें, तो अब तापमान में लगातार इजाफा देखने को मिलेगा, निजी मौसम एजेंसियों के मुताबिक दिल्ली में मार्च के आखिरी सप्ताह में पारा 40 डिग्री पार जा सकता है

दिल्ली में गर्मी बना सकती है रिकॉर्ड
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक एम महापात्रा के अनुसार दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में इस साल दिन का तापमान सामान्य से ज्यादा रहने के आसार हैं, मौसम पूर्वानुमान के अनुसार मार्च के महीने में ही गर्मी 77 सालों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है, इसके अलावा गर्मा का नया ऑल टाइम रिकॉर्ड भी बना सकती है, मार्च में अभी ऑल टाइम रिकॉर्ड 31 मार्च 1945 का है, जब अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था, इस साल 18 मार्च तक ही अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है, मौसम विभाग ने पूरे महीने आसमान साफ रहने की भविष्यवाणी की है, उनका कहना है कि अभी बारिश के आसार ना के बराबर है।

राजस्थान के कई इलाकों में येलो अलर्ट
आईएमडी के अनुसार राजस्थान के ज्यादातर इलाके लू की चपेट में है, जहां बीते चौबीस घंटे में दिन का सबसे ज्यादा तापमान बांसवाड़ा और बाड़मेर में 43.4 डिग्री दर्ज किया गया है, विभाग के मुताबिक अनेक इलाके गर्म हवाओं यानी लू की चपेट में है, मौसम विभाग ने शनिवार को भी राज्य के बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ, डूंगरपुर, प्रतापगढ, बीकानेर, नागौर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर तथा जालोर आदि जिलों में लू चलने की चेतावनी (येलो अलर्ट) जारी की है।

एमपी में भी लू का प्रकोप
यही आलम मध्य प्रदेश के कई इलाकों का है, आईएमडी ने कहा कि मध्य प्रदेश के 5 जिलों में चल रहा लू का प्रकोप शनिवार को भी जारी रहेगा, एक आईएमडी अधिकारी ने कहा, कि मध्य प्रदेश में ज्यादा गर्मी पड़ने की संभावना है, इस मौसम में सामान्य से ज्यादा तापमान रहने की उम्मीद है।