इमरान खान ने इशारों में रेप के लिये कपड़ों को बताया जिम्मेदार, पूर्व पत्नी का करारा जवाब, प्राइवेट पार्ट…

imran Khan (1)

इमरान खान ने कहा कि इस्लाम में परदे की व्यवस्था इसलिये है, ताकि महिलाओं को लोगों की बुरी नजरों से बचाया जा सके।

New Delhi, Apr 08 : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया है, जिसके बाद पड़ोसी देश में महिला अधिकार संगठनों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल रखा है, इतना ही नहीं अब उनकी पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने भी इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है, बीते हफ्ते लाइव टेलीविजन पर एक इंटरव्यू में ऑक्सफोर्ड से पढाई कर चुके इमरान खान ने कहा कि समाज में बढ रही अश्लीलता के परिणामस्वरुप रेप के मामले बढ रहे हैं, उन्होने कहा कि महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं वास्तव में समाज में बहुत तेजी से बढी है, उन्होने महिलाओं को सलाह दी, कि वो खुद ही परदे में रहें।

क्या कहा
इमरान खान ने कहा कि इस्लाम में परदे की व्यवस्था इसलिये है, ताकि महिलाओं को लोगों की बुरी नजरों से बचाया जा सके, इंटरव्यू के दौरान टीवी पर एक शख्स ने पीएम से पूछा कि देश में बच्चों और महिलाओं पर बढ रही यौन हिंसा को रेकने के लिये उनकी सरकार क्या कर रही है, इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ मुद्दों का हल कानून के रास्ते से नहीं हो सकता, समाज को खुद अश्लीलता से बचना होगा, रेप और यौन हिंसा का अपराध समाज में कैंसर की तरह फैल रहा है।

पूर्व पत्नी ने क्या कहा
इमरान खान के इस बयान पर उनकी पहली पत्नी जेमिमा ने टिप्पणी की है, उन्होने कहा जिम्मेदारी मर्दो पर है, ऐसे जुर्म रोकने का जिम्मा पुरुषों पर है, उन्होने कुरान की उस आयत का भी जिक्र किया, जिसमें पुरुषों से निजी अंगों पर काबू रखने की बात कही गई है।

घिर गये इमरान
इमरान खान के बयान पर सैक़ड़ों लोगों ने ऑनलाइन बुधवार को एक बयान पर हस्ताक्षर करते हुए पाक पीएम की टिप्पणियों को तथ्यात्मक रुप से गलत, असंवेदनशील और खतरनाक करार दिया, पाक के मानवाधिकार आयोग, एक स्वतंत्र अधिकार प्रहरी ने कहा, कि मंगलवार को इमरान खान की टिप्पणियों से लोग भयभीत हैं, संस्था ने बयान में दावा किया, कि पाक पीएम की टिप्पणी रेप पीड़िताओं को ही आरोपी के तौर पर दिखाती है।