नहीं रहे टीवी पत्रकार कमाल खान, सीएम योगी से लेकर अखिलेश तक ने जताया शोक

kamal khan

ये कमाल खान की निष्पक्ष पत्रकारिता ही है, कि सीएम योगी से लेकर अखिलेश यादव और मायावती ने भी उनके निधन पर शोक जाहिर किया है।

New Delhi, Jan 14 : चर्चित टीवी पत्रकार कमाल खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है, शहर के बटलर पैलेस कॉलोनी स्थित आवास पर शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, कमाल खान टीवी के उन चुनिंदा पत्रकारों में थे, जिन्हें बहुत स्नेह और सम्मान के साथ सुना जाता था, खबर अयोध्या की हो, या फिर किसी गरीब की, रोटी और छत का सवाल हो, दर्शक ठहर कर कमाल खान की रिपोर्ट देखा और सुना करते थे, उनकी पत्रकारिता के खास अंदाज ने उन्हें ना सिर्फ लखनऊ में बेहद पॉपुलर बनाया, बल्कि देशभर में उनकी रिपोर्टिंग के प्रशंसक थे, लखनऊ से वो जब भी कोई रिपोर्ट करते थे, तो उनकी आवाज दिल्ली में भी गंभीरता से सुनी जाती थी।

भाषा और खबरों का चयन
विशेष बात ये थी कि दिल्ली में रहकर सत्ता के केन्द्र से पत्रकारिता करने वाले बहुत से टीवी पत्रकारों पर कमाल खान अपनी खबरों के चयन तथा भाषा के कारण भारी पड़ते थे, खासतौर से नौजवान पत्रकार उन्हें खूब पसंद करते थे, यहां तक कि उनकी रिपोर्ट में जब वो पीस टू कैमरा करते हुए टिप्पणी करते थे, तो बहुत सारे नौजवान उसे जुबानी याद कर लेते थे, कई बार उनकी टिप्पणियां शायराना होती थी, ये उनका अपना अंदाज ही था, जिसने सभी को सिखा दिया, कि पत्रकारिता सिर्ऱ दिल्ली से नहीं होती, सौम्यता, शालीनता और सभ्यता के साथ कही गई बात भी सुनी जाती है।

शोक प्रकट
ये कमाल खान की निष्पक्ष पत्रकारिता ही है, कि सीएम योगी से लेकर अखिलेश यादव और मायावती ने भी उनके निधन पर शोक जाहिर किया है, कमाल खान के निधन पर ट्विटर पर रिप सर ट्रेंड कर रहा है, जिस पर लोग अपनी तरह से उन्हें याद कर रहे हैं, कमाल खान की पत्नी रुचि कुमार भी पत्रकार हैं।

योगी ने जताया शोक
वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान की हार्ट अटैक से असामयिक मौत पर सीएम योगी ने गहरा शोक जाहिर किया है, yogi akhilesh उन्होने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए संतृप्त परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की है, सीएम ने कहा पत्रकारिता की ये अपूरणीय क्षति है, कमाल खान जी चौथे स्तंभ और निष्पक्ष पत्रकारिता के एक मजबूत प्रहरी थे, परवर दिगार उनकी आत्मा को शांति दे।