KBC 12 का धमाकेदार प्रोमो रिलीज, पहले कंटेस्टेंट के साथ दिखे महानायक, वीडियो

KBC

केबीसी 12 के जारी किये गये प्रोमो में नजर आ रहे हैं, कि ये शो शुरु हो चुका है और महानायक के सामने हॉटसीट पर एक शख्स बैठे हैं।

New Delhi, Aug 30 : छोटे परदे का सबसे बड़ा क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीजन लांच के लिये तैयार है, इस शो को होस्ट और बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने मुश्किल दौर में पूरी लगन से ना सिर्फ केबीसी 12 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की, बल्कि इसके बाद कोरोना को मात देकर शूट भी समय पर शुरु कर दिया, इसी वजह से शो के फैंस को निराश नहीं होना पड़ रहा है, इस शो के मेकर्स नया सीजन लेकर हाजिर हो गये, इसका प्रोमो रिलीज कर दिया गया है, इस प्रोमो में अमिताभ बच्चन शो के पहले एपिसोड के कंटेस्टेंट के साथ नजर आ रहे हैं।

नया प्रोमो
केबीसी 12 के जारी किये गये प्रोमो में नजर आ रहे हैं, कि ये शो शुरु हो चुका है और महानायक के सामने हॉटसीट पर एक शख्स बैठे हैं, अमिताभ स शख्स से कहते हैं कि वो पहले सवाल का जवाब देकर 1 हजार रुपये जीत गये हैं, जिस पर कंटेस्टेंट खुश हो जाता है, वहीं सिर्फ एक हजार रुपये जीतने पर भी इस कंटेस्टेंट की खुशी देखकर महानायक पूछते हैं कि आप इतने खुश कैसे हो गये, इस पर वो शख्स जवाब देते हैं कि उसे बिजनेस में बड़ा नुकसान हुआ था, और सब कुछ खत्म हो गया था, अब वो एक हजार रुपये से शुरुआत करके आगे जाना चाहते हैं, इतना सुनते ही अमिताभ बच्चन इस सीजन की टैगलाइन बोलते नजर आते हैं।

सेटबैक का जवाब कमबैक से दो
मालूम हो कि केबीसी 12 की टैगलाइन कुछ अलग है, सेटबैक का जवाब कमबैक से दो, प्रोमो में इस टैगलाइन का सटीक उदाहरण दिया है, वहीं सोनी टीवी ने इस प्रोमो को ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है, साथ ही लिखा है, जो भी हो, सेटबैक का जवाब कमबैक से दो, केबीसी 12 शुरु हो रहा है जल्द सिर्फ सोनी टीवी पर, केबीसी 12 के इस प्रोमो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है, साथ ही इसके फैंस इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।

अमिताभ भी तैयारियों में जुटे हैं
मालूम हो कि अमिताभ बच्चन बीते काफी दिनों से केबीसी 12 की तैयारियों में जुटे हुए हैं, उन्होने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी केबीसी 12 के सेट से तस्वीरें शेयर की थी, इन तस्वीरों में सेट पर सुरक्षा के इंतजाम से लेकतर मुश्किल हालातों में भी शो के क्रू मेंबर्स की लगन साफ दिखाई दे रही थी।