केशव प्रसाद मौर्य के साथ ये शख्स होगा दूसरा डिप्टी सीएम, देखिये मंत्रियों की पूरी लिस्ट

keshav brijesh

दिनेश शर्मा का पत्ता कटा

पिछली बार डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी संभालने वाले दिनेश शर्मा का पत्ता कट गया है, हालांकि केशव प्रसाद मौर्य सिराथू सीट से हार के बाद भी उन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया है।

New Delhi, Mar 25 : योगी आदित्यनाथ सरकार का शपथ ग्रहण जारी है, योगी कैबिनेट की लिस्ट सामने आ चुकी है, जिसमें केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को डिप्टी सीएम बनाया गया है, इस सूची में 52 नाम है, जिन्हें मंत्री पद दिया गया है।

दिनेश शर्मा का पत्ता कटा
पिछली बार डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी संभालने वाले दिनेश शर्मा का पत्ता कट गया है, हालांकि केशव प्रसाद मौर्य सिराथू सीट से हार के बाद भी उन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया है, yogi maurya इसके अलावा ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थ नाथ सिंह समेत कई कई दिग्गजों को योगी सरकार 2.0 में जगह नहीं मिली है।

डिप्टी सीएम- केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक
कैबिनेट मंत्री- सूर्य प्रताप शाही, सुरेश कुमार खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्या, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, भूपेन्द्र सिंह चौधरी, Yogi (2) अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेन्द्र उपाध्या, आशीष पटेल और संजय निषाद।

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)- कपिल देव अग्रवाल, रविन्द्र जायसवाल, नितिन अग्रवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, BJP नरेन्द्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना, और दयाशंकर मिश्र दयालु

राज्य मंत्री- दिनेश खटिक, संजीव गौड़, मयंकेश्वर सिंह, बलदेव सिंह ओलख, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, BJP (1) सुरेश राही, सोमेन्द्र तोमर, अनूप प्रधान, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, विजय लक्ष्मी गौतम और दानिश आजाद अंसारी।