एसबीआई ग्राहक हैं, तो बस याद रखिये ये नंबर, बिना बैंक गये ही चुटकी में निपटा सकते हैं बड़े काम

sbi

इसके लिये आपको एसबीआई क्विक में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, आप इस सुविधा का लाभ तभी उठा सकते हैं, जब आपका मोबाइल नंबर अकाउंट से जुड़ा हुआ हो।

New Delhi, Dec 15 : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने नई सेवा शुरु की है, अब एक मिस्ड कॉल से कई चीजों की जानकारी ले सकेंगे। एंड्रॉइड, विंडोज, आईओएस से लेकर ब्लैकबेरी ग्राहकों तक के लिये ये ऐप्प उपलब्ध है। आप इसे प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपने एक बार ऐप्प को डाउनलोड कर दिया, तो फिर इसे इस्तेमाल करने के लिये इंटरनेट की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी, क्योंकि इसमें पूरा काम एसएमएस और मिस्ड कॉल से होता है।

एसबीआई क्विक में करवाएं रजिस्ट्रेशन
इसके लिये आपको एसबीआई क्विक में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, आप इस सुविधा का लाभ तभी उठा सकते हैं, जब आपका मोबाइल नंबर अकाउंट से जुड़ा हुआ हो, SBI Logoये सुविधा SB/CA/OD/CC अकाउंट्स के लिये ही है, इस फैसलिटी की इस्तेमाल करने के लिये आपको किसी लॉगइन आईडी या फिर पासवर्ड की भी जरुरत नहीं है, सिर्फ एक बार आपको रजिट्रेशन प्रॉसेस फॉलो करना होगा, एसबीआई क्विक किसी भी तरह की फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन की फैसलिटी उपलब्ध नहीं करवाता।

एटीएम कार्ड लॉक करवा सकते हैं
अगर आपका एटीएम कार्ड गुम गया हो, या फिर चोरी हो गया हो, तो आप इसकी मदद से तुरंत अपना कार्ड लॉक करवा सकते हैं, SBI Metroइसके लिये आपको BLOCK<space> Account Number लिखकर 567676 पर मैसेज भेजना होगा, इस मैसेज के तुरंत बाद आपको एसबीआई की ओर से एक एसएमएस मिलेगा, जिसमें आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक होने की तारीख और समय लिखा होगा।

एसएमएस से चेंज हो जाएगा पिन
अगर आप अपने एटीएम कार्ड का पिन बदलना चाहते हैं, तो ये काम सिर्फ एक एसएमएस से भी कर सकते हैं, अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से PIN लिखकर 567676 पर मैसेज भेजना होगा, SBI Bankइसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसके जरिये आप पिन चेंज कर सकेंगे। ओटीपी आने के 24 घंटे के भीतर ही आप अपना एटीएम पिन चेंज कर लें।

खाते में बैलेंस की जानकारी
अगर आप अपने खाते के लास्ट बैलेंस को जानना चाहते हैं, तो फिर आपको एटीएम या बैंक जाने की आवश्यकता नहीं है, आप मोबाइल फोन से ही इसे जान सकते हैं, mobile phoneबैलेंस जानने के लिये BAL लिखकर 09223766666 पर मैसेज करें, या फिर इस नंबर पर मिस कॉल भी कर सकते हैं, हां इस बात का ध्यान रखें कि खाते से जिस नंबर को कनेक्ट करवा रखा हो, उसी नंबर से मैसेज भेजे या फिर मिस्ड कॉल करें, फिर तुरंत आपको मैसेज मिलेगा, जिसमें आपके खाते के बैलेंस के बारे में जानकारी होगी।

मिनी स्टेटमेंट
कई बार अकाउंट से पैसे कट जाते है, या फिर कंफ्यूजन की स्थिति रहती हैं, तो आप मिनी स्टेटमेंट भी देख सकते हैं, लास्ट पांच ट्रांजेक्शन का मिनी स्टेटमेंट जानने के लिये MSTMT लिखकर 09223866666 पर एसएमएस करें। sbi-l-reutersया फिर इस नंबर पर मिस्ड कॉल भी कर सकते हैं, जैसे ही आप मैसेज या मिस्ड कॉल करेंगे, एसबीआई की तरफ से आपको रिटर्न मैसेज मिलेगा।

ई-स्टेटमेंट (6 महीना)
आप इसके जरिये अपने बचत खाते का पिछले 6 महीने का स्टेटमेंट भी हासिल कर सकते हैं, स्टेटमेंट आपको रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर मेल की जाएगी, SBIइसके लिये आपको ESTMT<space><Account Number><space><Code> लिखकर 09223588888 पर एसएमएस कर दें।

एजुकेशन लोन इंटरेस्ट सर्टिफिकेट
अगर आपको एजुकेशन लोन का इंटरेस्ट सर्टिफिकेट चाहिये, तो फिर आप <space><Account Number><space><Code> लिखकर 09223588888 पर एसएमएस कर दें। SBI Quickआपके द्वारा रजिस्टर्ड किये गये ई-मेल पर आपको इंटरेस्ट सर्टिफिकेट भेज दिया जाएगा।

होम लोन इंटरेस्ट सर्टिफिकेट
अगर आप होम लोन का इंटरेस्ट सर्टिफिकेट चाहते हैं तो <space><Account Number><space><Code> लिखकर 09223588888 पर मैसेज कर दें, home loansआपके बैंक अकाउंट नंबर के साथ रजिस्टर्ड किये गये ई-मेल पर आपको इंटरेस्ट सर्टिफिकेट भेज दिया जाएगा।