वायरल

बिना डेब्यू टेस्ट खेलने वाले ने अब लगातार 2 दिन में ठोके 2 शतक, टीम इंडिया दूर नहीं!

आंध्र प्रदेश के कप्तान श्रीकर भरत ने विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात के खिलाफ 156 रनों की पारी खेली है।

New Delhi, Dec 14 : टीम इंडिया का बेंच स्ट्रेंथ पहले के मुकाबले काफी मजबूत हुआ है, एक स्थान के लिये कई खिलाड़ियों के बीच टक्कर देखने को मिल रही है, अगर एक खिलाड़ी किसी वजह से मैच नहीं खेल पाता है, तो दूसरा मिले मौके पर काबिलियत साबित कर चयनकर्ता का सिरदर्द बढा देता है, फिलहाल टीम इंडिया में विकेटकीपर के बीच ऐसी ही जंग देखने को मिल रही है, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा को आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत अच्छी चुनौती दे रहे हैं, भरत फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश की कप्तानी कर रहे हैं, उन्होने लगातार दूसरे मैच में शतक ठोंका है।

156 रनों की पारी
आंध्र प्रदेश के कप्तान श्रीकर भरत ने विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात के खिलाफ 156 रनों की पारी खेली है, इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, आंध्रा की शुरुआत खराब रही, दूसरे ही ओवर में टीम को पहला झटका लग गया, सलामी बल्लेबाज गणनेश्वर 1 रन बनाकर लौट गये, इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये आये कप्तान श्रीकर भरत, जिन्होने एक छोर संभाले रखा, लेकिन दूसरे छोर से धड़ाधड़ विकेट गिरते रहे, 138 रन के भीतर आंध्रा के 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट गये, लेकिन भरत डटे रहे, आखिरी ओवर में 138 गेंद में 156 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में उन्होने 16 चौके और 7 छक्के जड़े, श्रीकर ने अकेले अपने दम पर टीम को 253 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

लगातार दो दिन में 2 शतक
श्रीकर की ये पारी इस बात का सबूत है कि वो दबाव में बिखरते नहीं बल्कि और निखर जाते हैं, इससे पहले भरत ने 12 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ भी 109 गेंदों में नाबाद 161 रनों की पारी खेली थी, तब उन्होने 16 चौके और 8 छक्के उड़ाये थे, मैच में आंध्र प्रदेश ने 322 रन बनाये थे और हिमाचल को 30 रनों से हराया था।

कानपुर टेस्ट में अचानक विकेटकीपिंग
इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले महीने खेले गये कानपुर टेस्ट में भी भरत को अचानक विकेटकीपिंग करनी पड़ी थी, दरअसल इस टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरु होने से कुछ मिनट पहले ही ऋद्धिमान साहा ने टीम प्रबंधन को गर्दन में जकड़न की शिकायत की थी, आनन-फानन में उनके बैकअप के तौर पर चुने गये दूसरे विकेटकीपर केएस भरत को उतारा गया, उन्हें तैयार होने के लिये सिर्फ 12 मिनट ही मिले थे, इसके बाद भी उन्होने शानदार विकेटकीपिंग की, पिच पर असमान उछाल था, लेकिन भरत ने दो शानदार कैच लपके और स्टंपिंग के लिये शानदार रिफलेक्स दिखाये थे, उन्होने साहा की चोट दोबारा उभरने पर पांचवें दिन भी विकेटकीपिंग की थी।

इसी साल आईपीएल डेब्यू
भरत ने इसी साल आईपीएल 2021 में विराट की टीम आरसीबी के लिये डेब्यू किया था, उन्होने टीम के लिये कुछ मैच विनिंग पारियां भी खेली थी, श्रीकर ने 8 मैच में 191 रन बनाये थे, हालांकि टीम ने उन्हें रीटेन नहीं किया, लेकिन वो जिस तरह की फॉर्म में दिख रहे हैं, उससे तो यही उम्मीद की जा रही है कि उनसे टीम इंडिया अब ज्यादा दूर नहीं है, साथ ही किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी से भी मोटी कीमत मिल सकती है।

IBNNews Network

Recent Posts

निवेशकों को मालामाल कर रहा ये शेयर, एक साल में 21 हजार फीसदी से ज्यादा रिटर्न

कैसर कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर प्राइस पैटर्न के अनुसार अगर किसी निवेशक के इस शेयर…

2 years ago

500 एनकाउंटर, 192 करोड़ की संपत्ति जब्त, योगी कार्यकाल के 100 दिन के आंकड़ें चौंकाने वाले

दूसरे कार्यकाल में यूपी पुलिस ने माफिया को चिन्हित करने की संख्या भी बढा दी,…

2 years ago

गोवा में पति संग छुट्टियां मना रही IAS टॉपर टीना डाबी, एक-एक तस्वीर पर प्यार लूटा रहे लोग

प्रदीप गवांडे राजस्थान पुरातत्व विभाग में डायरेक्टर हैं, वहीं टीना डाबी राजस्थान सरकार में संयुक्त…

2 years ago

5 जुलाई, मंगलवार का राशिफल: धैर्य से काम लें मकर राशि के जातक, बनता काम बिगड़ जाएगा

आय के नए रास्‍ते खुल रहे हैं, अवसर का लाभ उठाएं ।मित्रों और सगे- सम्बंधियों…

2 years ago

बोल्ड ड्रेस में लेट गई आश्रम की बबीता, खूब पसंद की जा रही तस्वीरें

इस तस्वीर में त्रिधा चौधरी ब्रालेस तो है, ही साथ ही बोल्ड कपड़े पहने नजर…

2 years ago

मलाइका से भी दो कदम आगे निकली अर्जुन कपूर की बहन, कैमरे के सामने उतार दिया ‘जरुरी कपड़ा’

अंशुला के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो अपनी वन पीस ड्रेस…

2 years ago