लालू की दो बेटियों का यूपी में है ससुराल, जानिये क्या करते हैं राजद सुप्रीमो के दोनों दामाद?

lalu daughter

लालू यादव ने 2012 में अपनी चौथी बेटी रागिनी यादव की शादी कांग्रेस नेता रहे जितेन्द्र यादव के बेटे राहुल यादव से की थी।

New Delhi, Apr 08 : बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी ने अपनी 9 संतानों में से दो की शादी यूपी के राजनीतिक घरानों में की है, सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी की शादी लालू ने मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई के पोते तेज प्रताप यादव से की है, वहीं राजलक्ष्मी की बड़ी बहन रागिनी यादव की भी शादी यूपी के राहुल यादव से हुई है, आइये लालू के इन दोनों दामाद के बारे में आपको बताते हैं।

चौथी बेटी
लालू यादव ने 2012 में अपनी चौथी बेटी रागिनी यादव की शादी कांग्रेस नेता रहे जितेन्द्र यादव के बेटे राहुल यादव से की थी, राहुल 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं, खुद लालू प्रसाद दामाद के प्रचार के लिये यूपी पहुंचे थे, हालांकि राहुल चुनाव जीत नहीं पाये।

विदेश से पढाई
लालू के दामाद राहुल ने स्विट्जरलैंड से होटल एंड रेस्टोरेंट मैनेजमेंट का कोर्स किया है, वो गाजियाबाद के मुरादनगर में होटल चलाते हैं, जिसमें उनकी पत्नी रागिनी भी उनकी मदद करती है, रागिनी बीआईटी मेसरा में इंजीनियरिंग की छात्रा था, हालांकि उन्होने इंजीनियरिंग पूरा करने से पहले ही पढाई बीच में छोड़ दी, वो अपने पति और सास-ससुर के साथ गाजियाबाद में रहती है, चुनाव आयोग को दिये हलफनामे में राहुल ने बताया था कि उनके पास करीब 25 करोड़ की चल और अचल संपत्ति है, राहुल ने बताया था कि वो बिजनेस के अलावा किसानी पर भी निर्भर करते हैं, उनके करोड़ो रुपये के यूपी में खेत हैं।

राजलक्ष्मी का परिवार
राजलक्ष्मी यादव लालू की सबसे छोटी संतान है, राजलक्ष्मी और तेज प्रताप दोनों नोएडा के एमिटी यूनिवर्सिटी में पढते थे, वहीं पर पहली बार दोनों की मुलाकात हुई,  दोनों की शादी साल 2015 में हुई थी, शादी में कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी, पीएम मोदी के साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, प्रियंका गांधी जैसी शख्सियत इस शादी में पहुंची थी, तेज प्रताप तब मैनपुरी लोकसभा सीट से सांसद थे।