राजस्थान में 116 तो लखनऊ में 95 रुपये मिल रहा पेट्रोल, जानिये इस अंतर के पीछे का खेल

petrol and diesel

पंजाब में पेट्रोल पर वैट 11.27 रुपये प्रति लीटर कम हुआ है, वहीं यूपी में इसमें 6.96 रुपये प्रति लीटर की कटौती हुई है, गुजरात में पेट्रोल पर वैट 6.82 रुपये प्रति लीटर घटाया गया है।

New Delhi, Nov 16 : पेट्रोल तथा डीजल के दामों में आज फिर कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन इसके बावजूद भी राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 116.34 रुपये बिक रहा है, वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में लोगों को एक लीटर पेट्रोल के लिये 95.28 रुपये भुगतान करना पड़ रहा है। इस अंतर की वजह दोनों राज्यों में अलग-अलग वैट दरें हैं।

कहां कितना दाम
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.97 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर है, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपये तथा डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है, कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.67 तथा डीजल 89.79 रुपये लीटर है, वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 101.40 रुपये लीटर है, तो डीजल 91.43 रुपये लीटर है।

किस राज्य ने वैट पर की है सबसे ज्यादा कटौती
पंजाब में पेट्रोल पर वैट 11.27 रुपये प्रति लीटर कम हुआ है, वहीं यूपी में इसमें 6.96 रुपये प्रति लीटर की कटौती हुई है, गुजरात में पेट्रोल पर वैट 6.82 रुपये प्रति लीटर घटाया गया है, वहीं ओडिशा ने बिक्री कर में 4.55 रुपये प्रति लीटर और बिहार ने 3.21 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है, लद्दाख में डीजल कीमतों में सबसे ज्यादा कमी आई है, लद्दाख में डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की उत्पाद शुल्क की कटौती के अलावा वैट में भी 9.52 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई है, कर्नाटक ने डीजल पर वैट 9.30 रुपये और पुद्दुचेरी में 9.02 रुपये प्रति लीटर घटाया है।

इस रेट से बिक रहा पेट्रोल-डीजल
श्रीगंगानगर- 116.34- 100.53
पोर्ट ब्लेयर- 83.96 – 77.13
दिल्ली- 103.97 – 86.67
मुंबई- 109.98- 94.14
चेन्नई- 101.40 – 91.43
कोलकाता – 104.67 – 89.79
भोपाल- 107.23 – 90.87
रांची- 98.52 – 91.56
बंगलुरु – 100.58- 85.01
पटना- 105.90- 91.09
चंडीगढ- 94.23- 80.90
लखनऊ- 95.28- 86.80
नोएडा- 95.51- 87.01

(स्त्रोत- आईओसी)