BJP के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन, पार्टी कार्यकर्ताओं को खास संदेश, वीडियो

MOdi

मोदी ने कहा कि आज नवरात्रि की पांचवीं तिथि भी है, आज के दिन हम सभी मां स्कंदमाता की पूजा करते हैं, हम सबने देखा है कि मां स्कंदमाता कमल के आसन पर विराजमान रहती हैं, अपने दोनों हाथों  में कमल का फूल थामे रहती है।

New Delhi, Apr 06 : पीएम मोदी ने बुधवार को बीजेपी के 42वें स्थापना दिवस पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, इस दौरान प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा, कि मेरी प्रार्थना है कि मां स्कंदमाता का आशीर्वाद देशवासियों पर, बीजेपी के प्रत्येक कर्मठ कार्यकर्ता और प्रत्येक सदस्य पर हमेशा बना रहे।

बीजेपी एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प पर सशक्त
मोदी ने कहा कि आज नवरात्रि की पांचवीं तिथि भी है, आज के दिन हम सभी मां स्कंदमाता की पूजा करते हैं, हम सबने देखा है कि मां स्कंदमाता कमल के आसन पर विराजमान रहती हैं, Narendra Modi अपने दोनों हाथों  में कमल का फूल थामे रहती है, उन्होने आगे कहा कि मैं देश और दुनिया भर में फैले बीजेपी के प्रत्येक सदस्य को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं, कश्मीर से कन्याकुमारी, कच्छ से कोहिमा तक बीजेपी एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को निरंतर सशक्त कर रही है।

3 और वजहों से इस बार का स्थापना दिवस खास
पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार का स्थापना दिवस 3 और वजहों से खास हो गया है, पहला कारण इस समय हम देश की आजादी के 75 साल का पर्व मना रहे हैं, आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, ये प्रेरणा का बहुत बड़ा अवसर है, दूसरा कारण है, तेजी से बदलती वैश्विक परिस्थितियां, बदलता हुई ग्लोबल ऑर्डर, इसमें भारत के लिये लगातार नई संभावनाएं बन रही है, तीसरा कारण भी उतना ही खास है, कुछ सप्ताह पहले 4 राज्यों में बीजेपी की सरकारें वापस लौटी हैं, तीन दशकों के बाद राज्यसभा में किसी पार्टी के सदस्यों की संख्या 100 तक पहुंची है।

लगातार बढ रहा बीजेपी कार्यकर्ताओं का दायित्व
पीएम मोदी ने आगे कहा, वैश्विक दृष्टिकोण से देखें, या राष्ट्रीय दृष्टिकोण से, बीजेपी का दायित्व, बीजेपी के प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व लगातार बढ रहा है, इसलिये बीजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता, देश के सपनों का प्रतिनिधि है, Modi देश के संकल्पों का प्रतिनिधि है, इस अमृत काल में भारत की सोच आत्मनिर्भरता की है, लोकल को ग्लोबल बनाने की है, सामाजिक न्याय और समरसता की है, इन्हीं संकल्पों को लेकर एक विचारबीज के रुप में हमारी पार्टी की स्थापना हुई थी, इसलिये ये अमृत काल बीजेपी के हर कार्यकर्ता के लिये कर्तव्य काल है।