प्रसिद्ध कृष्णा पर IPL ऑक्शन में होगी पैसों की बारिश? ये 3 टीम लगा सकते हैं दांव

prasidh krishna (2)

प्रसिद्ध कृष्णा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है, पहले वनडे में उन्होने 29 रन देकर 2 विकेट लिये, फिर दूसरे वनडे में 12 रन देकर 4 विकेट झटके।

New Delhi, Feb 11 : युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा शानदार फॉर्म में हैं, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में उन्होने शानदार प्रदर्शन किया, उन्होने सीरीज के दो मैचों में अभी तक कुल 6 विकेट झटके हैं, दूसरे वनडे में उन्होने सिर्फ 12 रन देकर 4 विकेट हासिल किये, ऐसा माना जा रहा है कि कृष्णा पर आईपीएल ऑक्शन में पैसों की बारिश हो सकती है, वो पिछले सीजन में केकेआर का हिस्सा थे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन
प्रसिद्ध कृष्णा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है, पहले वनडे में उन्होने 29 रन देकर 2 विकेट लिये, फिर दूसरे वनडे में 12 रन देकर 4 विकेट झटके, जिसके लिये उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया, प्रसिद्ध ने अपने आईपीएल करियर में अभी तक 34 मैच खेले हैं, जिसमें 30 विकेट झटके हैं, वो भारत के लिये हालांकि टेस्ट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय प्रारुप नहीं खेल सके हैं, उन्होने 6 वनडे मैचों में 15 विकेट हासिल किये हैं।

फ्रेंचाइजी की नजर
प्रसिद्ध कृष्णा पिछले सीजन में केकेआर के लिये खेले थे, अब कुछ फैंस को उम्मीद है कि यही फ्रेंचाइजी 12-13 फरवरी को होने वाले मेगा ऑक्शन में उन पर फिर से दांव लगा सकती है, केकेआर ने आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर और वरुण चक्रवर्ती को रिटेन किया है, इसके अलावा पंजाब किंग्स उन पर बोली लगा सकती है, पंजाब ने सिर्फ 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, उनका मकसद एक नई टीम तैयार करना है, वहीं राजस्थान रॉयल्स भी उन्हें अपने टीम में शामिल करना चाहेगी।

खुश हूं
सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले में मैन ऑफ द मैच होने के बाद प्रसिद्ध ने कहा, लंबे समय से ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा था, लेकिन खुश हूं कि आज ऐसा हुआ, हमने जीत हासिल की, मैं सिर्फ सही क्षेत्र में गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा था। 19 फरवरी को 26 साल के होने जा रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा, जब मैं बल्लेबाजी के लिये गया, तो भी गेंद सीम से हरकत कर रही थी, इसलिये मैं जानता था कि इसमें मेरे लिये कुछ है, मैं कसी और सरल गेंदबाजी करना चाहता था, गेंद अपना काम करे, जहां तक संभव हो, निरंतर रहना चाहता था, अच्छी लेंथ से गेंदबाजी करना चाहता था।

https://youtu.be/cQdm8g7xcsM