पीवी सिंधू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो डांस करती नजर आ रही है।
New Delhi, Jul 04 : ओलंपिक में भारत को सिल्वर तथा ब्रांज मेडल दिलाने वाली पीवी सिंधू इंस्टाग्राम पर खूब एक्टिव रहती है, उनके द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरें और वीडियोज फैंस को बहुत ही पसंद आते हैं, पीवी सिंधू अपने खेल की वजह से हमेशा से ही सुर्खियों में बनी रहती है, लेकिन इस बार पीवी सिंधू अपने डांस वीडियो की वजह से चर्चा में है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सिंधू ने पोस्ट किया ये वीडियो
पीवी सिंधू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो डांस करती नजर आ रही है, आजकल इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग गानों पर डांस करना एक चलन बन गया है, जिसमें दो गानों को जोड़कर रील बनाई जाती है, पीवी सिंधू को वीडियो में शोल्डर नीज एंड टोज गाना तथा दूसरा गाना गोमी गोमी पर स्टेप्स करते देखा जा सकता है।
वायरल हो रहा वीडियो
पीवी सिंधू द्वारा पोस्ट किये गये वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं, सिंधू की मस्ती और चेहरे की मुस्कुराहट लोगों को दीवाना बना रही है, उनके लुक की बात करें, तो उन्होने ब्लैक लैगिंग्स पहनी है, साथ ही इससे प्रिंटेड क्रॉप टॉप तथा प्रिंटेड लूज ओपन शर्ट के साथ कैरी किया है, आपको बता दें कि पीवी सिंधू को इंस्टाग्राम पर 3.1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।
ओलंपिक में जीते दो मेडल
पीवी सिंधू भारत की ओर से ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली इकलौती महिला खिलाड़ी है, वहीं उन्होने विश्व चैंपियनशिप में 6 मेडल जीते हैं, जो कि एक विश्व रिकॉर्ड है, बैडमिंटन कोर्ट पर वो ऊर्जा से भरी हुई नजर आती है, पीवी सिंधू मलेशिया ओपन 2022 में भाग ले रही है।