रवि शास्त्री की BCCI को सलाह, दुनिया जीतनी है, तो इस खिलाड़ी को बनाओ कप्तान

रवि शास्त्री ने कहा कि टीम इंडिया को जल्द एक नये कप्तान की जरुरत पड़ सकती है, ऐसे में इस दिग्गज खिलाड़ी ने 3 नाम बताये हैं, जो आने वाले समय में टीम के नये कप्तान हो सकते हैं।

New Delhi, Mar 27 : रोहित शर्मा को हाल ही में टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया गया है, रोहित ने विराट की जगह ये जिम्मेदारी संभाली है, लेकिन परेशानी की बात ये है कि रोहित लंबे समय तक टीम के कप्तान नहीं रहेंगे, उनके बाद कौन अगला कप्तान होगा, इसके लिये भी तैयारी चल रही है, टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बताया कि भविष्य़ में टीम इंडिया का कौन कप्तान हो सकता है।

कौन होगा रोहित के बाद कप्तान
रवि शास्त्री ने कहा कि टीम इंडिया को जल्द एक नये कप्तान की जरुरत पड़ सकती है, ऐसे में इस दिग्गज खिलाड़ी ने 3 नाम बताये हैं, जो आने वाले समय में टीम के नये कप्तान हो सकते हैं, शास्त्री ने ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का नाम लिया, ये तीनों खिलाड़ी आईपीएल में कप्तानी कर रहे हैं।

रोहित लंबे समय तक नहीं रह पाएंगे कप्तान
दरअसल रोहित के लंबे समय तक कप्तान रहना इसलिये मुश्किल है, क्योंकि उनकी उम्र 34 साल हो चुकी है, वो विराट कोहली (33 साल) से भी एक साल बड़े हैं, इस उम्र में बड़े-बड़े खिलाड़ियों की भी फिटनेस जवाब देने लगती है, Rohit Sharma (1) वो रिटायरमेंट प्लान करने लगते हैं, 7-8 साल के लंबे समय के बारे में सोचकर ही रोहित को नया कप्तान बनाया गया है, ऐसे में उनके उत्तराधिकारी की खोज भी शुरु हो गई है।

ये खिलाड़ी रखता है दम
टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत रोहित के बाद फुल टाइम नया कप्तान बनने के बड़े दावेदार हैं, पंत अभी सिर्फ 24 साल के हैं, उन्होने अपने कप्तानी करियर की शुरुआत आईपीएल से की है, Rahul Pant ये बात तो तय है कि पंत ने बहुत कम समय में खुद की जगह टीम इंडिया में पक्की कर ली है, ऐसे में कहा जा रहा है कि वो रोहित के उत्तराधिकारी हो सकते हैं, उनके अलावा रेस में श्रेयस अय्यर और राहुल भी हैं।