रोहित शर्मा का डेब्यू और राहुल द्रविड़ की कप्तानी, दिलचस्प थी दोनों की पहली मुलाकात, वीडियो

Dravid-rohit

रोहित शर्मा की गिनती आज दुनिया के धाकड़ बल्लेबाजों में होती है, लेकिन काफी कम लोगों को याद होगा कि रोहित को अपने डेब्यू मैच में बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला था।

New Delhi, Nov 17 : टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जयपुर में खेला जाएगा, इस मैच में एक नई भारतीय टीम नजर आएगी, रोहित के हाथों में टी-20 टीम की कप्तानी होगी, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ होंगे, दोनों जयपुर से ही अपने नये सफर की शुरुआत करेंगे, दरअसल टी-20 विश्वकप 2021 में भारत का अभियान खत्म होने के बाद विराट कोहली ने टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी, वहीं इस टूर्नामेंट के साथ मुख्य कोच रवि शास्त्री का भी कार्यकाल पूरा हो गया था, अब राहुल और रोहित के हाथों में टीम की जिम्मेदारी है।

राहुल की कप्तानी में डेब्यू
रोहित शर्मा की गिनती आज दुनिया के धाकड़ बल्लेबाजों में होती है, लेकिन काफी कम लोगों को याद होगा कि रोहित को अपने डेब्यू मैच में बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला था, उन्होने राहुल द्रविड़ की कप्तानी में 23 जून 2007 को आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था, दोनों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से एक नई शुरुआच करने से पहले अपनी उस पहली मुलाकात को याद किया है।

समय पंख लगाकर उड़ जाता है
मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, हम टीम बस में इस पर बात कर रहे थे, समय कैसे पंख लगाकर उड़ जाता है, उन्होने कहा कि मैं रोहित को उससे भी पहले से जानता था, जब हम मद्रास में एक चैलेंजर खेल रहे थे, उन्होने कहा कि सभी जानते थे कि रोहित खास हैं, मैंने कभी ये नहीं सोचा था कि इतने साल बाद यूं उनके साथ काम करने का मौका मिलेगा, उन्होने भारतीय टीम के साथ और मुंबई इंडियंस के साथ इतने साल में जो हासिल किया है, वो काबिले तारीफ है।

पहली मुलाकात
वहीं रोहित शर्मा ने अपने डेब्यू को याद करते हुए कहा कि 2007 में जब मेरा चयन हुआ था, तो बंगलुरु में एक कैम्प में मुझे द्रविड़ से बात करने का मौका मिला, बात बहुत कम की थी, मैं काफी नर्वस था, भारतीय कप्तान ने कहा कि मैं अपनी उम्र के लोगों से ही ज्यादा बात नहीं कर पाता था तो इन लोगों से ज्यादा बात तो छोड़ दी दें, उन्होने डेब्यू के पल को याद करते हुए कहा कि आयरलैंड में पहली बार राहुल द्रविड़ ने मुझसे कहा, कि मैं वो मैच खेल रहा हूं, मेरे लिये तो ये सपना सच होने जैसा था, उसके बाद से बहुत बात होती आई है।

https://twitter.com/BCCI/status/1460628764547715079