22 वर्षीय इस क्रिकेटर के साथ हो रही नाइंसाफी, कोच-कप्तान नहीं दे रहे मौका!

TEam india

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का ऐलान हुआ, तो रोहित ने एक धाकड़ खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया।

New Delhi, Mar 13 : टीम इंडिया से खेलने का सपना हर किसी का होता है, लेकिन बहुत कम लोगों को ये मौका मिल पाता है, भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेल रही है, इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है, लेकिन एक विस्फोटक खिलाड़ी को उन्होने टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है।

इस खिलाड़ी को कर दिया बाहर
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का ऐलान हुआ, तो रोहित ने एक धाकड़ खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया, कप्तान रोहित ने 22 साल के शुभमन गिल को दूसरे मैच में भी मौका नहीं दिया, जबकि शुभमन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, वहीं उनकी जगह शामिल किये गये मयंक अग्रवाल पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सके, वो सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गये, ऐसे में गिल के साथ बड़ी नाइंसाफी हो रही है।

शानदार फॉर्म में शुभमन
शुभमन अपनी क्लासिक बल्लेबाजी के लिये फेमस है, उनके पास वो कला है कि वो किसी भी पिच पर रन बना सकें, वो इससे पहले भी ओपनिंग कर चुके हैं, ऐसे में वो टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर पारी शुरु कर सकते थे, लेकिन उन्हें मौका ना देकर उनकी काबिलियत बर्बाद की जा रही है, गिल को टीम इंडिया का अगला विराट कोहली कहा जाता है।

टीम को जिताये कई मैच
शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया में कई मैच जिताई पारियां खेली है, गाबा टेस्ट में इस खिलाड़ी ने अपने दम पर टीम को मैच जिताया, उनके पास जोश के साथ-साथ अनुभव भी है, जो टीम के काम आ सकता है, ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच में वो मयंक से बेहतर विकल्प हो सकते थे।