15 हजार रुपये में पैशन प्रो, घर बैठे यहां से खरीद सकते हैं मामूली कीमत पर शानदार बाइक

bike

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपने शानदार कंप्यूटर बाइक्स के लिये जानी जाती है।

New Delhi, Aug 29 : देश भर में वाहन निर्माता कंपनी अपने बाइक्स को नये बीएस-6 मानक के अनुसार अपडेट कर रही है, इस अपडेट के बाद बाइक्स की कीमत में 8 से 10 हजार रुपये तक की बढोतरी देखने को मिलेगी। ऐसे में कंप्यूटर सेगमेंट की बाइक्स भी लोगों के बजट के बाहर होती नजर आ रही है, यदि आप भी एक किफायती कंप्यूटर बाइक खरीदने की सोच रही हैं, तो Droom  नाम की कमर्शियल शॉपिंग साइट से बेहद कम दाम में यूज्ड सेकेंड हैंड बाइक ले सकते हैं, इस समय इस वेबसाइट पर हीरो स्पलेंडर और पैशन प्रो जैसी बाइक्स बेहद ही कम कीमत में बिक्री के लिये उपलब्ध है, तो आइये इस बारे में आपको बताते हैं।

हीरो पैशन प्रो
देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपने शानदार कंप्यूटर बाइक्स के लिये जानी जाती है, कंपनी की शानदार मॉडल पैसन प्रो भी इस समय Droom वेबसाइट पर बिक्री के लिये उपलब्ध है, दी गई जानकारी के अनुसार ये बाइक 2009 मॉडल का है, अब तक 32580 किमी चल चुकी है, इस बाइक को पहले मालिक द्वारा ही बेचा जा रहा है, इसकी कीमत 17 हजार रुपये रखी गई है।

हीरो स्पलेंडर
हीरो मोटोकॉर्प की बेस्ट सेलिंग बाइक स्पलेंडर भी इस वेबसाइट पर बिक्री के लिये उपलब्ध है, वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ये साल 2002 मॉडल है, इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहे हैं, ये अब तक 50 हजार किमी चल चुकी है, इस बाइक की कीमत महज 15,200 रुपये रखी गई है।

हीरो एचएफ डीलक्स

कंपनी की सबसे सस्ती बाइक हीरो एचएफ डीलक्स भी इस वेबसाइट पर बिक्री के लिये उपलब्ध है, वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ये बाइक 2005 मॉडल है और अब तक 23 हजार किमी चल चुकी है, इस बाइक को पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है, इसकी कीमत महज 15 हजार रुपये रखी गई है।
नोट- इस पोस्ट में बाइक्स के बारे में जो भी बातें बताई गई है, वो वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक है, पुराने वाहन खरीदने से पहले उनकी कंडीशन तथा दस्तावेजों के बारे में अच्छे से जान लें, इसके अलावा बिना वाहन मालिक से मिले या पूरी तस्दीक किये किसा भी तरह के ऑनलाइन पैसों का लेन-देन ना करें।