लालू की पार्टी में नहीं जाएंगे शत्रुघ्न सिन्हा, इस पार्टी के टिकट पर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

शत्रुघ्न सिन्हा के करीबियों का दावा है कि महागठबंधन के टूटे तारों को जोड़ने में शॉटगन की बड़ी भूमिका रही है।

New Delhi, Mar 20 : बीजेपी में असंतुष्ट चल रहे बॉलीवुड एक्टर और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा अब आर-पार के मूड में आ चुके हैं, कहा जा रहा है कि जल्द ही वो कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं, दरअसल उन्होने पहले ही ऐलान कर रखा है कि परिस्थिति चाहे जैसी भी हो, वो पटना साहिब से ही चुनाव लड़ेंगे, बीजेपी उनका टिकट काट सकती है, तो वो महागठबंधन के उम्मीदवार बनने को तैयार है, ये सीट कांग्रेस के खाते में जाएगी, इसलिये शॉटगन कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

शॉटगन की बड़ी भूमिका
शत्रुघ्न सिन्हा के करीबियों का दावा है कि महागठबंधन के टूटे तारों को जोड़ने में शॉटगन की बड़ी भूमिका रही है, इन दिनों लालू परिवार से उनकी नजदीकियां किसी से छुपी नहीं है, कहा जा रहा है कि कांग्रेस को ज्यादा सीटें दिलाने में शॉटगन ने भी अहम भूमिका निभाई, वो खुद लालू प्रसाद से मिलने के लिये रांची गये थे, जिसके बाद मामला सुलझा, अब दावा किया जा रहा है कि वो कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

बीजेपी काट सकती है टिकट
बिहार में एनडीए में सीटों का जो ऐलान किया गया है, उसके मुताबिक पटना साहिब सीट बीजेपी के खाते में गई है, चर्चा है कि बीजेपी केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद या आरके सिन्हा में से एक को मैदान में उतार सकती है, अगर ऐसा हुआ, तो आने वाले समय में पटना साहिब सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है, पटना साहिब सीट पर 19 मई को सातवें और आखिरी चरण में मतदान होना है।

पार्टी छोड़ने के संकेत
पिछले चार साल से शॉटगन खुलकर मोदी और शाह के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं, वो विरोधी पार्टियों के मंच पर भी नजर आते हैं, हालांकि इसके बावजूद बीजेपी ने ना तो उन्हें निकाला है और ना ही उन्होने पार्टी छोड़ी है, हाल ही में उन्होने ट्विटर पर ऐसे संकेत दिये थे, कि वो पार्टी छोड़ सकते हैं, उन्होने लिखा था कि मोहब्बत करने वाले कम न होंगे, (शायद) तेरी महफिल में हम न होंगे।