शादी के 9 दिन बाद ही पति की हत्या, झाड़ू-पोंछा करने वाली पूजा को लोगों ने बना दिया था विधायक

pooja pal

धूमनगंज थाने के हिस्ट्रीशीटर रहे राजू पाल ने 2004 के चुनाव में इलाहाबाद पश्चिम सीट पर सपा उम्मीदवार अशरफ को हराकर सनसनी फैला दी थी।

New Delhi, Jan 28 : यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है, इसी कड़ी में सपा ने कौशाम्बी की चायल विधानसभा सीट से पूर्व विधायक पूजा पाल को चुनावी मैदान में उतारा है, पूजा इलाहाबाद शहर पश्चिमी विधानसभा से दो बार विधायक रह चुकी हैं, पूजा का नाम उनके पति इलाहाबाद शहर पश्चिमी विधानसभा से पति राजू पाल की बत्या के बाद चर्चित हुई थी, बेहद गरीब परिवार की पूजा पहले झाड़ू-पोंछा का काम करती थी, फिर राजू पाल से प्यार हुआ, दोनों ने शादी कर ली, पूजा के विधायक बनने की कहानी खूनी और रोमांचक है।

पति भी हिस्ट्रीशीटर
आपको बता दें कि धूमनगंज थाने के हिस्ट्रीशीटर रहे राजू पाल ने 2004 के चुनाव में इलाहाबाद पश्चिम सीट पर सपा उम्मीदवार अशरफ को हराकर सनसनी फैला दी थी, 5 बार यहां से निर्दलीय तथा सपा के टिकट पर विधायक रहे अतीक अहमद के भाई अशरफ की हार बड़ी थी, राजू की जीत भी, तब लोग अतीक के नाम से थरथराते थे, कोई आवाज नहीं उठा सकता था, लेकिन राजू ने तो उन्हें चुनावी मैदान में शिकस्त दे दी, इस जीत के कुछ महीने बाद 25 जनवरी 2005 को राजू पाल के काफिले को सुलेम सराय में जीटी रोड पर रोककर गोलियों की बौछार की गई, राजू समेत तीन लोग मारे गये।

अतीक अहमद पर आरोप
अतीक तथा अशरफ को अन्य शूटरों समेत हत्याकांड में आरोपित बनाया गया, मौजूदा समय में अतीक अहमद अहमदाबाद जेल में, तो अशरफ बरेली जेल में बंद है, जब राजू पाल की हत्या हुई थी, उससे 9 दिन पहले ही उसने पूजा से शादी की थी।

2 बार विधायक
शादी के 9 दिन बाद ही पति की हत्या के बाद 2007 विधानसभा चुनाव में पूजा पाल को बसपा ने टिकट दिया और चुनावी मैदान में उतार दिया, वो लगातार दो बार बसपा से विधायक रही, लेकिन 2017 में बीजेपी की लहर में चुनाव हार गई, इसके बाद 2019 लोकसभा चुनाव से पहले पूजा ने सपा का दामन थाम लिया, उन्हें लोकसभा चुनाव का भी टिकट मिला, हालांकि वो हार गई, अब पूजा चायल सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रही है।