राजस्थान रॉयल्स के सामने बिखर गई सनराइजर्स हैदराबाद, बनाया IPL इतिहास का एक शर्मनाक रिकॉर्ड

srh

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गये मैच में शुरुआती 6 ओवरों में केन विलियमसन की टीम सिर्फ 14 रन ही बना सकी, जबकि अपने 3 विकेट गंवा दिये थे।

New Delhi, Mar 30 : आईपीएल 2022 में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया, पहली पारी में एक तरफ जहां राजस्थान के बल्लेबाजों ने रनों की बरसात कर दी, तो दूसरी पारी में हैदराबाद ने अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया, सनराइजर्स हैदराबाद अब आईपीएल इतिहास में सबसे कम रन बनाने वाली टीम बन गई है।

6 ओवर में 14 रन
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गये मैच में शुरुआती 6 ओवरों में केन विलियमसन की टीम सिर्फ 14 रन ही बना सकी, जबकि अपने 3 विकेट गंवा दिये थे, हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन, निकोलस पूरन और राहुल त्रिपाठी पावरप्ले में ही आउट हो गये। खास बात ये भी है कि सनराइजर्स हैदराबाद ने ये अनचाहा रिकॉर्ड उसी राजस्थान रॉयल्स के सामने बनाया, जिसके नाम ये पहले रिकॉर्ड दर्ज था।

आईपीएल इतिहास में पावरप्ले में सबसे कम स्कोर
14/3 सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2022
14/2 राजस्थान रॉयल्स बनाम आरसीबी, 2009
15/2- चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम केकेआर, 2011
16/1 चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 2015
16/1- चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम आरसीबी, 2019

61 रनों से हार
आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने सिर्फ पावरप्ले ही नहीं बल्कि बाद में भी लगातार कई विकेट गंवाये, हैदराबाद की ओर से केन विलियमसन (2), अभिषेक शर्मा (9), राहुल त्रिपाठी (0), निकोलस पूरन (0), अब्दुल समद (4) सिर्फ 10.2 ओवर में ही आउट हो गये थे, 211 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम सिर्फ 149 रन ही बना सकी, और उन्हें 61 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 का स्कोर खड़ा किया, राजस्थान के लिये कप्तान संजू सैमसन ने 27 गेंदों में 55 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसके लिये उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।