टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने निवेशकों को कर दिया मालामाल, 3 साल में 1 लाख बन गये 61 लाख रुपये

tata

वैसे तो पिछले एक हफ्ते में इस स्टॉक ने 15.42 फीसदी का रिटर्न दिया है, लेकिन एक महीने पहले इसमें जिसने भी पैसा लगाया होगा, और आजतक इस स्टॉक में बना है, तो उसे 78.92 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है।

New Delhi, Apr 05 : टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड के शेयरों ने अक साल पहले पैसा लगाने वाले निवेशकों को मालामाल कर दिया है, एक साल में इस कंपनी ने 1207 फीसदी का रिटर्न दिया है, यानी 1 साल पहले जिसने भी 1 लाख रुपये इसमें लगाये होंगे, उसका 1 लाख अब 13 लाख 7 हजार रुपये हो गया होगा, क्योंकि एक साल पहले उसकी कीमत 10.45 रुपये थी, जो जनवरी में 290.15 रुपये तक पहुंच गया था।

1 महीने पहले लोग हुए थे कंगाल
8 मार्च को ये स्टॉक 93.40 रुपये पर आ गया था, आज अपर सर्किट के साथ ये 183.75 रुपये पर है, आपको बता दें कि ये स्टॉक 290.15 रुपये से 93.40 रुपये तक लुढकने के बाद पिछले कई सालों से अपर सर्किट के साथ कारोबार कर रहा है।

3 साल में 6025 फीसदी रिटर्न
वैसे तो पिछले एक हफ्ते में इस स्टॉक ने 15.42 फीसदी का रिटर्न दिया है, लेकिन एक महीने पहले इसमें जिसने भी पैसा लगाया होगा, और आजतक इस स्टॉक में बना है, तो उसे 78.92 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है, हालांकि 3 महीने पहले टीटीएमएल के शेयर खरीदने वाले अभी 19.21 फीसदी के नुकसान में हैं, जबकि 3 साल में इसने 6025 फीसदी का रिटर्न दिया है, यानी 3 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाने वाले निवेशकों का पैसा उछलकर 61.25 लाख रुपये हो गया होगा।

क्या करती है टीटीएमएल
आपको बता दें कि टीटीएमएल, टाटा टेलीसर्विसेज की सब्सिडियरी कंपनी है, ये कंपनी अपने सेगमेंट में मार्केट लीडर है, कंपनी वॉइस, डेटा सर्विसेज देती है, कंपनी के ग्राबकों की लिस्ट में कई बड़े नाम हैं, मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार बीते महीने कंपनी ने स्मार्ट इंटरनेट बेस्ड सर्विस कंपनियों के लिये शुरु की है, tata इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, क्योंकि इसमें कंपनियों को फास्ट इंटरनेट के साथ क्लाउड बेस्ड सिक्योरिटी सर्विसेज और ऑप्टोमाइज्ड कंट्रोल मिल रहा है। इसकी सबसे बड़ी खासियत क्लाउड आधारित सिक्योरिटी है, जिसमें डेटा को सुरक्षित रखा जा सकेगा, जो बिजनेस डिजिटल आधार पर चल रहे हैं, उन्हें इस लीज लाइन से बहुत मदद मिलेगी, इसमें हर तरह के साइबर फ्रॉड से सुरक्षा का इंतजाम इन बिल्ट किया गया है, साथ में फास्ट इंटरनेट की सुविधा भी दी जा रही है।