शराब और सिगरेट के नाम से भी नफरत करते हैं टीम इंडिया के ये 4 क्रिकेटर, तीसरा नाम चौंकाएगा

TEam India1 (2)

भारतीय टीम में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे है, जिन्होने कभी शराब को हाथ तक नहीं लगाया, ये 4 खिलाड़ी शराब के नाम से भी नफरत करते हैं।

New Delhi, Mar 04 : टीम इंडिया के खिलाड़ी पार्टीज के दौरान ड्रिंक्स के साथ सेलिब्रेट करना बहुत पुराना कल्चर रहा है, कई क्रिकेटर्स को ड्रिंक करना पसंद रहा है, हालांकि भारतीय टीम में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे है, जिन्होने कभी शराब को हाथ तक नहीं लगाया, ये 4 खिलाड़ी शराब के नाम से भी नफरत करते हैं, टीम के कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो शराब ज्यादा नहीं पीते, लेकिन पार्टियों में कभी-कभार ले लेते हैं। आइये आपको उन क्रिकेटरों के बारे में बताते हैं, जो कभी शराब नहीं पीते।

भुवनेश्वर कुमार
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार मौजूदा टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं, भुवी ने टीम इंडिया के लिये कुल 21 टेस्ट, 119 वनडे और 55 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, भुवी ने अपने 21 टेस्ट मैचों में 63 विकेट लिये हैं, वहीं 119 वनडे में 141 विकेट तथा 55 टी-20 मैचों में कुल 53 विकेट हासिल किये हैं, भुवी एक साफ-सुथरी छवि वाले क्रिकेटर हैं, भुवी ना तो कभी शराब पीते हैं और ना कभी स्मोकिंग करते हैं।

राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ मौजूदा दौर में टीम इंडिया के मुख्य कोच हैं, वो टीम इंडिया की कप्तानी भी कर चुके हैं, राहुल ने भारतीय टीम के लिये 164 टेस्ट मैचों में 52.31 के शानदार औसत से 13288 रन बनाये, साथ ही 344 वनडे मैचों में 39.16 के औसत से 10889 रन अपने नाम किये हैं, द्रविड़ की छवि एक जेंटलमैन की है, भारत के इस क्रिकेटर ने नशे से दूरी बना रखी है, एक वेबसाइट के मुताबिक ना तो वो कभी स्मोक करते हैं और ना शराब पीते है।

गौतम गंभीर
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भी नशे से काफी दूर हैं, रिपोर्ट के मुताबिक गौती ना तो स्मोक करते हैं और ना शराब पीते हैं, हालांकि वो एक बार शराब का विज्ञापन जरुर कर चुके हैं, लेकिन नशे के सेवन से कोसों दूर हैं। गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के लिये 58 टेस्ट मैच, 147 वनडे और 37 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, 58 टेस्ट में उन्होने 41.95 के औसत से 4154 रन बनाये हैं, 147 वनडे में 39.68 के औसत से 5238 रन और 37 टी-20 में उनके नाम 27.41 के औसत से 932 रन दर्ज है।

परवेज रसूल
जम्मू-कश्मीर के लिये घरेलू मैचों में कप्तानी करने वाले परवेज रसूल भी भारतीय टीम के लिये खेल चुके हैं, वो भी नशे की आदत से बेहद दूर हैं, रसूल का अगर अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड की बात करें, तो वो टीम इंडिया के लिये 1 वनडे और 1 टी-20 मैच खेले हैं, वनडे में तो उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, एक टी-20 में मौका मिला, तो सिर्फ 5 रन ही बना सके, लेकिन घरेलू क्रिकेट में परवेज रसूल की गिनती शानदार ऑलराउंडरों में होती है, उन्होने फर्स्ट क्लास करियर में 82 मैचों में 37.85 के औसत से 4807 रन बनाये हैं साथ ही 266 विकेट भी झटके हैं।