उम्र 19 साल से भी कम, लेकिन IPL ऑक्शन में लग सकती है बड़ी बोली, 5 क्रिकेटर जिन पर रहेगी नजर

team india5

जब आईपीएल 2022 के लिये 12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन होगा, तो जूनियर खिलाड़ियों के पास भी मौका होगा, आईसीसी अंडर-19 विश्वकप में कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से ध्यान खींचा है।

New Delhi, Jan 27 : पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया के अंडर-19 क्रिकेटर्स को भी आईपीएल ऑक्शन में अच्छी खासी कीमत मिली है, इस बार भी ऐसा हो सकता है, जब आईपीएल 2022 के लिये 12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन होगा, तो जूनियर खिलाड़ियों के पास भी मौका होगा, आईसीसी अंडर-19 विश्वकप में कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से ध्यान खींचा है, जिसकी बदौलत उन पर बड़ी बोली लग सकती है, आइये नजर डालते हैं ऐसे ही पांच खिलाड़ियों पर

अंगक्रिश रघुवंशी
सलामी बल्लेबाज अंगक्रिश रघुवंशी बेहद भरोसेमंद खिलाड़ी हैं, उन्होने अंडर-19 विश्वकप में आयरलैंजड के खिलाफ मुकाबले में 79 रन बनाये, फिर युगांडा के खिलाफ शतक लगाया, जिसके बाद कहा जा रहा है कि फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम से जोड़ने के लिये बोली लगा सकते हैं।

हरनूर सिंह
हरनूर सिंह इस साल की भारत की अंडर-19 टीम के सबसे टैलेंटेड खिलाड़ियों में से एक हैं, वो टीम के अहम बल्लेबाज हैं, उन्होने हाल ही में खेले गये फ्रेंडली मैचों तथा विश्वकप में भी कुछ शानदार पारियां खेली है, इस विश्वकप के दूसरे मैच में उन्होने 88 रन बनाये, हरनूर के नाम पर भी बोली लग सकती है।

राज बावा
इस अंडर-19 टीम में सबसे ज्यादा डिमांड में कोई खिलाड़ी हो सकता है, तो वो राज बावा हो सकते हैं, वो आईपीएल के लिये अच्छा खिलाड़ी साबित हो सकते हैं, Raj Bawa क्योंकि 3-4 ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं, साथ ही अच्छे बल्लेबाज हैं, उन्होने युगांडा के खिलाफ 162 रनों की नाबाद पारी खेली, इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 विकेट लिये, जिन फ्रेंचाइजी को युवा ऑलराउंडर की जरुरत है, वो राज बावा पर बोली लगा सकते हैं।

विक्की ओस्तवाल
विक्की ओस्तवाल मौजूदा समय में भारतीय अंडर-19 टीम के बेस्ट गेंदबाज हैं, उन्होने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5/28 के शानदार स्पेल के साथ खुद को साबित करके दिखाया है, वो अंडर-19 विश्वकप 2022 के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं, ऐसे में वो आईपीएल फ्रेंचाइजियों की नजर में होंगे।

यश ढुल
यश अंडर 19 टीम इंडिया के कप्तान हैं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होने शानदार बल्लेबाजी की, हालांकि बदकिस्मती से वो कोरोना संक्रमित हो गये, YASH-DHUL2 जिसकी वजह से अगले कुछ मैचों से चूक गये, हालांकि वो पहले ही अपना टैलेंट दिखा चुके हैं, आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में कई फ्रेंचाइजी को आकर्षित कर सकते हैं।