यूपी में चुनाव से पहले ताबड़तोड़ तबादले, एक दर्जन IAS अफसरों का ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले एक दर्जन आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं । ये तबादले कहां-कहां हुए हैं आगे पढ़ें ।

New Delhi, Jan 06: उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनाव तारीखों के ऐलान से ठक पहले एक बड़ा फैसला लिया गया है । प्रदेश में आईएएस अफसरों के बतबादले कर दिए गए हैं, इसके साथ ही प्रदेश में कई जगहों के डीएम भी बदले गए हैं । आईपीएस के भी तबादले किए गए हैं । चुनाव से ठीक पहले प्रशासनिक स्‍तर पर ये बड़ा फेरबदल माना जा रहा है ।

अयोध्‍या के कमिश्‍नर भी बदले
आईएएस के साथ-साथ पांच जिलों के डीएम भी बदले गए हैं, इनमें मऊ, आजमगढ़, बलिया, शाहजहांपुर, अमेठी शामिल हैं । वहीं अयोध्या के कमिश्नर को भी बदला गया है । आईएएस तबादलों में एक बड़ा नाम नवदीप रिनवा का है, इन्‍हें अयोध्या का कमिश्नर बनाया गया है । अयोध्या के कमिश्नर MP अग्रवाल को हटा दिया गया है । अयोध्या में जमीन बिक्री से जुड़े मामले में उनका नाम आया था ।

तबादले और तैनाती
आईएएस अरुण कुमार को जिलाधिकारी मऊ, आईएएस अमृत त्रिपाठी को जिलाधिकारी आजमगढ़, आईएएस आईबी सिह को जिलाधिकारी बलिया, आईएएस यूपी सिंह को जिलाधिकारी शाहजहांपुर, आईएएस राकेश मिश्रा को जिलाधिकारी अमेठी, आईएएस नवदीप रिनवा को मंडलायुक्त अयोध्या और आईएएस एमपी अग्रवाल को मंडलायुक्त देवी पाटन के पद पर नई तैनाती दी गई है। इससे पहले देर रात शासन की ओर से दो रेंज के आईजी और दो जिलों के कप्तान समेत सात आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। वाराणसी रेंज के आईजी एसके भगत को चित्रकूट रेंज का आईजी बनाया गया है। वहीं, चित्रकूट रेंज की आईजी के सत्यनारायण को वाराणसी का नया आईजी बनाया गया है। महिला पावर लाइन में डीआईजी रवि शंकर छवि को कारागार में डीआईजी बनाया गया है।

कानपुर देहात के एसपी केशव कुमार चौधरी को बहराइच का नया एसपी बनाया गया है। बहराइच की एसपी सुजाता को महिला पावर लाइन 1090 लखनऊ में पुलिस अधीक्षक के पद पर भेजा गया है। ईओडब्ल्यू  में पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगेन को कानपुर देहात का पुलिस अधीक्षक और पुलिस कमिश्नरेट कानपुर में तैनात सोमेंद्र मीणा को आगरा में एसपी पूर्वी बनाया गया है। इस प्रशासनिक फेरबदल को यूपी विधानसभा चुनाव की अंतिम तैयारियों के रूप में देखा जा रहा है।
(Source/ Amar Ujala)