6 साल में पहली बार विराट कोहली के साथ ऐसी ‘अनहोनी’, बर्दाश्त नहीं कर पा रहे फैंस

Virat Kohli

2017 के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है, जब टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का बल्लेबाजी औसत 50 से नीचे गया है, विराट ने पिछले दो साल से ज्यादा समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगाया है।

New Delhi, Mar 14 : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज तथा पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ 6 साल में पहली बार एक बड़ी अनहोनी हुई है, दरअसल विराट के साथ हुई ये अनहोनी को उनके फैंस बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं, विराट के फैंस उन्हें बेहद प्यार करते हैं और चाहते हैं कि विराट जल्द ही पहले जैसे ही खतरनाक हो जाएं।

विराट के साथ बड़ी अनहोनी
दरअसल 2017 के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है, जब टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का बल्लेबाजी औसत 50 से नीचे गया है, विराट ने पिछले दो साल से ज्यादा समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगाया है, हालांकि इस दौरान उनका औसत 50 से ज्यादा का रहा, लेकिन अब टेस्ट में उनका औसत 50 से नीचे का आ गया है, virat Kohli1 विराट ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 23 और दूसरी पारी में सिर्फ 13 रन ही बना सके, इससे अब उनके औसत में गिरावट आ गई है, विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कम से कम 42 रन बनाने थे, ताकि उनकी औसत कायम रह सके, लेकिन ऐसा नहीं हो सका, फॉर्म में गिरावट का असर अब उनके औसत में दिखने लगा है।

बर्दाश्त नहीं कर पा रहे फैंस
विराट कोहली ने अपना पिछला शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था, उनका ये शतक कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पिंक बॉल टेस्ट में आया था, लेकिन उसके बाद से उनकी बल्लेबाजी औसत में 28.75 की गिरावट आई है, 70वें शतक तक कोहली का औसत 54.97 था, पूर्व कप्तान ने अपने 52वें टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में 50 की औसत हासिल की थी, उस समय उन्होने पहली पारी में 235 रन बनाये थे, virat kohli विराट ने इसके बाद 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पुणे टेस्ट में 254 रन बनाकर करियर की बेस्ट औसत 55.10 हासिल की थी, हालांकि उसके बाद उनकी औसत नीचे गिर रही है, तीनों प्रारुप की बात करें, तो टेस्ट में 50.35, वनडे में 58.07 और टी-20 में 51.50 की औसत से रन बनाये हैं।

मौजूदा औसत 49.96 का
विराट कोहली का मौजूदा औसत 49.96 का है, 33 साल के विराट कोहली ने भारत के लिये 101 टेस्ट मैच खेले हैं, इस दौरान 171 पारियों में उनके बल्ले से 8043 रन बनाये हैं, उनका सबसे बड़ा स्कोर 254 रन का है, virat rohit विराट ने टेस्ट में 27 शतक और 28 अर्धशतक भी लगाये हैं, उनके बल्ले से 7 दोहरे शतक भी निकले हैं, हालांकि वनडे और टी-20 में अभी भी उनका औसत 50 से ज्यादा का है।

73 पारियों से नहीं लगा पाये शतक
विराट कोहली ने 2019 में अपना आखिरी शतक लगाया था, बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में उन्होने ये कारनामा किया था, इसके बाद विराट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 73 पारियां खेल चुके हैं, virat Kohli लेकिन उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकला है, विराट को टेस्ट में 50 से ज्यादा का औसत बनाये रखने के लिये बंगलुरु टेस्ट में 43 रन बनाने थे, लेकिन दोनों पारियों में कुल मिलाकर उनके बल्ले से 36 रन निकले, इसके साथ ही उनका औसत 49.95 का हो गया है।