मौसम अचानक लेगी अंगड़ाई, दिल्ली समेत इन राज्यों में बूंदा-बांदी, पहाड़ों पर बर्फबारी

rain

मन्नार की खाड़ी से उत्तरी तमिलनाडु तट के निचले क्षोभमंडल में पूर्वी हवाओं की एक ट्रफ रेखा बनी है, जिसके कारण तमिलनाडु, पुद्दुचेरी तथा कराईकल के छिटपुट स्थानों पर हल्की और कहीं-कहीं गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

New Delhi, Mar 08 : पश्चिमी राजस्थान तथा आस-पास के क्षोभमंडल में चक्रवातीय विक्षोभ का प्रभाव अभी भी बरकरार है, इसलिये भारतीय मौसम विभाग की मानें, तो जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, तथा हिमाचल प्रदेश में छिटपुट बारिश का आज भी अनुमान है, वहीं इन स्थानों पर बर्फबारी की भी संभावना है, इसके अलावा पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ में भी हल्की बारिश का अनुमान है, हालांकि आज रात में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है, इसके बाद कल से 2 दिनों तक पूरे उत्तर पश्चिम भारत, पश्चिम हिमालय क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है, उत्तरी हिमालय के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी का दौर 10 मार्च तक जारी रहने की संभावना है, जो सैलानियों के लिये माकूल समय होगा।

बारिश की संभावना
मन्नार की खाड़ी से उत्तरी तमिलनाडु तट के निचले क्षोभमंडल में पूर्वी हवाओं की एक ट्रफ रेखा बनी है, जिसके कारण तमिलनाडु, पुद्दुचेरी तथा कराईकल के छिटपुट स्थानों पर हल्की और कहीं-कहीं गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है, इसके बाद वो कमजोर पड़ने लगेगी, delhi Rain मौसम विभाग ने 10 मार्च तक महाराष्ट्र, गुजरात, पूर्वी राजस्थान, तथा पश्चिमी एमपी में बारिश की संभावना जता रहे हैं।

रात में बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के अनुसार 8 मार्च की रात को एक दूसरा पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है, जिसके कारण 9 और 10 मार्च को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश होगी, Delhi Rain (1) जबकि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद तथा हिमाचल में हल्की से मध्यम बारिश होगी, वहीं इन क्षेत्रों में बर्फबारी का भी अनुमान है।

पश्चिमी हिमाचल में 4 दिनों तक बर्फबारी
उत्तर पश्चिमी हिमालयी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है, आईएमडी के अनुसार पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र तथा उत्तर पश्चिम भारत के आस-पास के मैदानी इलाकों में 6 से 10 मार्च तक बारिश होने की संभावना है, कश्मीर घाटी में आज भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है, मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर और उससे सटे इलाकों में 8 मार्च की रात को ताजा पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव रहेगा।