मेगा ऑक्शन में अभी तक अनसोल्ड रहे खिलाड़ियों का क्या होगा, जानिये सबकुछ?

Suresh Raina

चेन्नई सुपरकिंग्स का कई साल तक प्रतिनिधित्व करने वाले अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना को मेगा ऑक्शन के पहले दिन कोई खरीददार नहीं मिला।

New Delhi, Feb 13 : आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के पहले दिन कई खिलाड़ियों की लॉटरी लगी, कुछ को जैकपॉट तो कुछ ऐसे भी रहे, जिन्हें कोई खरीददार नहीं मिला, दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग के 15वें सीजन से पहले 10 मार्की खिलाड़ियों में से हरेक को खरीददार मिला, ऑक्शन के शुरुआती दो घंटे में कई खिलाड़ियों को लेकर फ्रेंचाइजी बोली लगाने के लिये आतुर दिखी, क्योंकि टीमों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को आसानी से नहीं छोड़ा, मुंबई इंडियंस तथा सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले दिन लंच तक किसी खिलाड़ी को नहीं खरीदा, लेकिन बाद में बड़ी बोली लगाई।

इन्हें नहीं मिला खरीददार
चेन्नई सुपरकिंग्स का कई साल तक प्रतिनिधित्व करने वाले अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना को मेगा ऑक्शन के पहले दिन कोई खरीददार नहीं मिला, उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ भी खाली हाथ रहे, खास बात ये है कि दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में अलग-अलग टीमों की कप्तानी कर चुके हैं, ऐसे में उन्हें लेकर ऑक्शन में पहले दिन दिलचस्पी ना दिखाना फैंस को थोड़ा हैरान कर रहा है, दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर भी पहले दिन नहीं बिके, रैना और स्मिथ जहां 2 करोड़ बेस प्राइस के कैटेगरी में हैं, वहीं मिलर का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है। रैना आईपीएल में लंबे समय तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं, यही वजह है कि उन्हें मिस्टर आईपीएल कहा जाता है, हालांकि इसमें कोई नई बात नहीं है, क्योंकि आईपीएल ऑक्शन में कई हाई-प्रोफाइल खिलाड़ी पहले भी अनसोल्ड रह चुके हैं।

अनसोल्ड खिलाड़ियों का अब क्या होगा
ऑक्शन के पहले दिन अनसोल्ड खिलाड़ियों के नाम पर दूसरे दिन यानी रविवार को फिर बोली लग सकती है, ये एक्सलरेटेड ऑक्शन होगा, इसके अलावा कोई भी फ्रेंचाइजी, जिसके खिलाड़ियों की लिस्ट पूरी ना हुई हो, वो ऑक्शन के बाद अनसोल्ड खिलाड़ियों में से किसी को भी अपनी टीम में शामिल करने पर विचार कर सकती है, हालांकि उस खिलाड़ी को बेस प्राइस के बराबर पैसे देने होंगे, इसके अलावा जैसे कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है, तो उसकी जगह भी अनसोल्ड खिलाड़ियों को मौका दिये जाने पर विचार किया जा सकता है।

अनसोल्ड रहे स्टार खिलाड़ियों की सूची
डेविड मिलर
सुरेश रैना
स्टीव स्मिथ
मैथ्यू वेड
शाकिब अल हसन
ऋद्धिमान साहा
सैम बिलिंग्स
उमेश यादव
आदिल रशीद
मुजीब-उर-रहमान
इमरान ताहिर
एडम जंपा