T-20 विश्वकप टीम में जगह ना मिलने पर पहली बार चहल ने तोड़ी चुप्पी, खुलेआम कही ऐसी बात

chahal

चहल ने कहा, मैं पिछले 4 साल में ड्रॉप नहीं हुआ और उसके बाद अचानक से इतने बड़े इवेंट के लिये मुझे टीम से बाहर कर दिया गया, मुझे काफी बुरा लगा, मैं दो से तीन दिन एकदम डाउन था।

New Delhi, Nov 16 : टी-20 विश्वकप 2021 में भारतीय टीम का प्रदर्शन शर्मनाक रहा, यूएई की पिचों पर ना तो वरुण चक्रवर्ती की मिस्ट्री स्पिन काम आई और ना ही अश्विन अपने अनुभव से टीम की नैया पार करा पाये, वहीं राहुल चाहर को तो विश्वकप में सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला, कप्तान विराट कोहली को अपने ट्रंप कार्ड युजवेन्द्र चहल की कमी साफतौर पर खली, आईपीएल के यूएई एडिशन में भी चहल ने दमदार प्रदर्शन कर अपनी दावेदारी ठोंकी थी, लेकिन चयनकर्ता अपनी जिद पर अड़े रहे, उसके बाद नतीजा जो रहा, किसी से छुपा हुआ नहीं है, इतने बड़े टूर्नामेंट से ड्रॉप किये जाने के बाद चहल ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है।

क्या कहा
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में चहल ने कहा, मैं पिछले 4 साल में ड्रॉप नहीं हुआ और उसके बाद अचानक से इतने बड़े इवेंट के लिये मुझे टीम से बाहर कर दिया गया, मुझे काफी बुरा लगा, मैं दो से तीन दिन एकदम डाउन था, लेकिन उसके बाद मुझे पता था कि आईपीएल का दूसरा लेग बस आने ही वाला है, मैं अपने कोचों के पास गया, उनसे काफी बातचीत की।

परिवार ने उत्साह बढाया
चहल ने कहा कि मेरी पत्नी और परिवार ने मेरा हौसला लगातार बढाया, मेरे फैंस ने लगातार मोटिवेशनल पोस्ट शेयर किये, जिसने मुझे ताकत दी, मैंने फैसला किया, कि मैं अपनी स्ट्रेंथ को बैक करुंगा, इस कंफ्यूजन से बाहर निकलूंगा, मैं लंबे समय तक ऐसा नाराज नहीं रह सकता था, क्योंकि इससे मेरी आईपीएल फॉर्म पर असर पड़ता।

आईपीएल में प्रदर्शन
युजवेन्द्र चहल का प्रदर्शन आईपीएल के दूसरे लेग में शानदार रहा, उन्होने 8 मैचों में 14 विकेट झटककर आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी, न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से शुरु हो रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिये चहल की टीम में वापसी हुई है, विराट कोहली के फटाफट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा बतौर टी-20 कप्तान इस सीरीज में जिम्मा संभालेंगे, वहीं राहुल द्रविड़ भी बतौर नये हेड कोच अपने कार्यकाल की शुरुआत इस सीरीज से करेंगे।